प्रश्न:-
1. सबसे गर्म ग्रह का नाम बताइए।
(a) बुध (b) शुक्र
(c) नेप्यून (d) मंगल
2. किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है?
(a) नेपाल (b) पाकिस्तान
(c) चीन (d) बांग्लादेश
3. बैंक दर क्या है?
(a) वह दर जिस पर किसी देश का केन्द्रीय बैंक, देश के अन्य बैंकों को ऋण देता है
(b) वह दर जिस पर बैंक ग्राहकों को ऋण देता है
(c) वह दर जिस पर बैंक परस्पर ऋण देते हैं
(d) वह दर जिस पर बैंक महाजनों को ऋण देते हैं
4. निम्नलिखित राज्यों में से किसमेें सबसे कम साक्षरता दर है?
(a) केरल (b) राजस्थान
(c) बिहार (d) महाराष्ट्र
5. एक तोप का गोला दागा गया है। इस गोले की गति..........का एक उदाहरण है।
(a) सरल रेखीय गति (b) प्रक्षेप्य गति
(c) अतिशयोक्तिपूर्ण गति(d)) क्षैतिज गति
6. कमरे के ताप पर कौन सी धातु तरल अवस्था में बनी रहती है?
(a) पारद (b) प्लैटिनम
(c) सीसा (d) जिंक
7. डीएनए का पूर्ण रूप –––– है।
(a) डाई न्यूक्लिक एसिड
(b) डीऑक्सीन्यूक्लिक एसिड
(c) डाईराइबोन्यूक्लिक एसिड
(d) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
8. मानव मूत्र का पीला रंग............की वजह से होता है।
(a) पित्त नमक (b) कोलेस्ट्रोल
(c) लिम्फ (d) यूरोक्रोम
9. वल्र्ड वाइड वेब का........द्वारा आविष्कार किया गया था।
(a) जॉन बार्बर (b)) टिम बर्नर्स-ली
(c) ऐलन ब्लूमलीन (d) डेविड ब्रयुस्टर
10. कान्हा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र (b) आंध्र प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़ (d) मध्य प्रदेश
उत्तर :-
1. (B) हमारे सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह शुक्र है। इसका औसत सतह का तापमान 735° K है। शुक्र का वायुमण्डल कार्बन डाई आक्साइड और सल्फर डाई आक्साइड के घने बादलों के कारण सौरमण्डल का सबसे शक्तिशाली ग्रीनहाउस प्रभाव उत्पन्न करते है। इसी कारण इसे प्रेशरकुकर कंडिशन वाला ग्रह भी कहते हैं।
2. (D) भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है।
3. (A) जिस सामान्य ब्याज दर पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैकों को पैसा उधार दिया जाता है, उसे बैंक दर कहते हैं। इसके माध्यम से रिजर्व बैंक द्वारा साख नियंत्रण किया जाता है।
4. (C) साक्षरता का अर्थ होता है- साक्षर होना अर्थात पढ़ने और लिखने की क्षमता से सम्पन्न होना किसी देश अथवा राज्य की साक्षरता दर वहाँ के कुल लोगो की जनसंख्या व पढ़े लिखे लोगों के अनुपात को कहा जाता है। न्यूनतम साक्षरता दर बिहार (61.80%) तथा सर्वाधिक साक्षरता केरल (94.00%) की है।
5. (B) ‘‘यदि किसी वस्तु को क्षैतिज या ऊध्र्वाधर से किसी वेग (0° व 90° के बीच) पर पेâका जाये तो उसके गति का पथ परवलयाकार होता हैं, इस प्रकार की गति प्रक्षेप्य गति कहते है।’’ एक तोप द्वारा दागे गये गोले की गति भी प्रक्षेप्य गति का उदाहरण है। इसके अन्य उदाहरण है- पानी की टंकी की दीवार में कोई छेद होने पर छेद से बाहर निकलते हुये जल की धारा की गति, किसी खिलाड़ी द्वारा पेंâके गये गोलों की गति।
6. (A) पारद (पारा) ऐसा धातु है जो कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पाया जाता है। यह चाँदी जैसी सपेâद एवं चमकीली धातु है तथा उष्मा एवं विद्युत का सुचालक है। इसका आपेक्षिक घनत्व 13.6 होता है। इसका निष्कर्षण ‘सिनेबार’ अयस्क से किया जाता है। पारा पर जल एवं क्षार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यह धातुओं के साथ संयोगकर ‘अमलगम’ का निर्माण करता है।
7. (D) जीवित कोशिकाओं के गुणसूत्रों में पाए जाने वाले तंतुनुमा अणु को डी–ऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल या डी एन ए कहते है। इसमें अनुवांशिक कूट निबद्ध रहता है। डी. एन. ए अणु की संरचना घुमावदार सीढ़ी की तरह होती है। डी. एन. ए की एक अणु चार अलग–अलग खास न्यूक्लियाबेस से बना होता है, जिन्हें न्यूक्लियोटाइड कहते है। प्रत्येक न्यूक्लियोटाइड एक नाइट्रोजन युक्त प्यूरीन है। इन चार न्यूक्लियोटाइडोन को एडेनिन, ग्वानिन, थाइमिन और साइटोसीन कहा जाता है। डी. एन. ए की द्विवुुंâडलित संरचना मॉडल 1953 ई. में जे. डी. वाटसन एवं क्रिक ने प्रतिपादित किया।
8. (D) मूत्र वृक्क में परानिस्पंदन तथा पुनरावशोषण की क्रिया के फलस्वरूप बनता है। सामान्य मूत्र में 95% जल, 2% लवण, 2.7% यूरिया तथा शेष अन्य अपशिष्ट पदार्थ होते है। इनका पीला रंग यूरोक्रोम के कारण होता है, जो हिमोग्लोबिन के अपघटन के कारण बनता है।
9. (B) वल्र्ड वाइड वेब (www) का आविष्कार टिम बर्नर्स-ली द्वारा वर्ष 1989 में किया गया था। www पर हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल (http) तथा टीसीपी/आई पी (TCP/IP) के द्विस्तरीय नियमों का परिपालन किया जाता है।
10. (D) कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में स्थित है। कान्हा को वर्ष 1933 में अभयारण्य के तौर पर स्थापित किया गया, और इसे वर्ष 1955 में राष्ट्रीय पार्क घोषित कर दिया गया। 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत उद्यान का 917.43 वर्ग कि.मी. का क्षेत्र ‘कान्हा बाघ संरक्षित क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया। यहाँ बाघ, काला हिरन, बारहसिंघा, सांभर और चीता आदि वन्यजीव पाये जाते हैं।
Tags:
Question & Answer