- IWLF के पूर्व महासचिव सहदेव यादव (Sahdev Yadav) को सर्वसम्मति से भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (Indian Weightlifting Federation - IWLF) का अध्यक्ष चुना गया।
- चुनाव में एसएच आनंदे गौड़ा (S.H. Anande Gowda) और नरेश शर्मा की नियुक्ति भी IWLF के नए महासचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में की गई।
- दिल्ली जिला न्यायालय के रिटर्निंग ऑफिसर नरिंदर पॉल कौशिक (Narinder Paul Kaushik) द्वारा कराए गए चुनाव में 10 नए उपाध्यक्ष, 4 संयुक्त सचिव और 7 कार्यकारी समिति के सदस्य भी चुने गए।
Tags:
चर्चित व्यक्ति