- 7 अक्टूबर‚ 2021 को नेपाल और भारत ने रेल लिंक परियोजना के तहत नेपाल और भारत के बीच में ‘जयनगर-विजलपुरा-बरदीबास’ रेल परियोजना का पहला चरण फिर से शुरू होना है।
- यह नेपाल का पहला ब्राँड गेज रेलवे पैंसेजर सर्विस होगा।
- इस परियोजना के पहले चरण में बिहार के जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच 34 किमी. लंबे खंड की लाइन होगी।
- इसरे चरण में कुर्था से विजलपुरा (17.25 किमी.) खंड को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
- विजलपुरा से बरदीवास तक के शेष भाग के लिए भूमि‚ इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी (भारत सरकार उपक्रम) को सौपी जा रही है‚ जिसकी स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के तहत वर्ष 1976 में की गई थी।
- इस पूरे खंड के लिए 784 करोड़ रुपये की निर्माण लागत भारत सरकार द्वारा नेपाल को अनुदान के रूप में दिया गया है।
- इस समझौते के तहत नेपाली रेलवे कर्मियों के क्षमता निर्माण‚ प्रशिक्षण‚ तथा रेलवे प्रबंधन जिम्मेदारी‚ रख-रखाव का अनुबंध ‘कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ से किया गया है।
- परियोजना के तहत काठमांडू से रक्सौल (बिहार) को जोड़ने के लिए ब्रॉड गेज रेल ट्रैक विछाने के लिए भी समझौता हुआ है।
Tags:
योजना/परियोजना