गोवा बना प्रत्येक घर के लिए ओडीएफ और बिजली हासिल करने वाला देश पहला राज्य

  • गोवा ने हर घर में खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free - ODF) और बिजली हासिल की है।
  •  मूल ओडीएफ प्रोटोकॉल वर्ष 2016 में जारी किया गया था। इसके अनुसार, किसी शहर या वार्ड को ओडीएफ शहर या वार्ड के रूप में अधिसूचित किया जाता है यदि दिन के किसी भी समय एक भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करता है।
  • गोवा "हर घर जल मिशन (Har Ghar Jal Mission)" के तहत हर घर को नल का पानी उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य भी बन गया है।
  •  इसके अलावा, गोवा ने गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। इसने कोविड -19 टीकाकरण की 100 प्रतिशत पहली खुराक भी पूरी कर ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Sunil Bharti Mittal

Sunil Bharti Mittal, founder and chairman of Bharti Enterprises, received an honorary knighthood medal for advancing business ties between t...

Popular Posts