- 5 अक्टूबर‚ 2021 को वस्त्र मंत्रालय ने 160 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ व्यापक हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना (सीएचसीडीएस) को जारी रखने मंजूरी प्रदान की।
- यह योजना मार्च‚ 2026 तक संचालित होगी।
- इस योजना के तहत हस्तशिल्प कारीगरों को बुनियादी ढांचागत सहायता‚ बाजार तक पहुंच‚ डिजाइन और प्रौद्योगिकी उन्नयन से जुड़ी सहायता आदि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का उद्देश्य उत्पादन और बढ़ावा देने हेतु स्थानीय कारीगरों और लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) की व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने वाला एक विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना है।
- इस योजना के तहत बेसलाइन सर्वे और गतिविधियों का लेखा-जोखा‚ कौशल प्रशिक्षण‚ उन्नत टूल किट‚ मार्केटिंग इवेंट‚ सेमिनार‚ प्रचार‚ डिजाइन‚ कार्यशाला‚ क्षमता निर्माण आदि जैसे सॉफ्ट इंटरवेशन प्रदान किया जाएगा।
Tags:
योजना/परियोजना