प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(26-11-2021)

1. एमएस एक्सल में सभी फॉर्मूले किस सिम्बल के साथ आरंभ होते हैं?
(a) + (b) @
(c) # (d) =
Ans : (D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा बनाया गया ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें उपयोगकर्ता को spread sheet सिस्टम में एक्सेल फार्मूला का प्रयोग करके डाटा को Organize, Format और Calculate  करने की अनुमति देता है। 
एमएस एक्सेल में सभी फार्मूले बराबर (=) सिम्बल के साथ आरम्भ होते हैं।

2. भारत के किस क्षेत्र में वनस्पति को हैलोफाइट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा ?
(a) थार का मरुस्थल (b) मध्य हिमालय
(c) सुंदरवन (d) गंगा का मैदान
Ans : (C) भारत के गंगा के मैदान (सुन्दरवन क्षेत्र) को हैलोफाइट्स के रूप में वर्गीकृत किया जायेगा। सुन्दरवन भारत और बांग्लादेश के बीच विभाजित सबसे बड़ा मैन्ग्रोव संरक्षित क्षेत्र है।

3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?
(a) समदाब रेखा – दबाव
(b) समवर्षा रेखा – धूप
(c) समताप रेखा – तापमान
(d) आइसोहेलाइन – खारापन
Ans : (B) ऐसी रेखा जहाँ पर होने वाली वर्षा समान होती है, समवर्षा रेखा कहलाती है। 
आइसोहेलाइन– समुद्र में समान लवणता के बिन्दुओं को इंगित करने के लिए मानचित्र पर खींची गई रेखा है।

4. सार्वजनिक कार्यों में निवेश को किस रूप में जाना जाता है?
(a) राजस्व व्यय (b) वित्तीय व्यय
(c) चालू व्यय (d) पूंजी व्यय
Ans : (D)  पूँजी व्यय:- अपने कार्यों को पूरा करने तथा समाज एवं सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था के लिए राज्य द्वारा जो व्यय किये जाते हैं उन्हें पूंजी व्यय कहते हैं। पूंजी व्यय का प्रमुख उद्देश्य अधिकतम सामाजिक कल्याण सुनिश्चित करना है।  

5. विंडो 8 में, ओपन विंडो के द्वारा साइकिल फॉरवर्ड के लिए किस ‘‘शॉर्ट कट की’’ का प्रयोग किया जाता है?
(a) Alt + Esc (b) Alt + T
(c) Alt + Ctrl (d) Alt + Tab
Ans : (D) विंडो 8 में, ओपन विंडो के द्वारा साइकिल फारवर्ड के लिए Alt + Tab शार्ट कट की का प्रयोग किया जाता है। 

6. माइक्रोसाफ्ट वर्ड में, Ctrl + Right ऐरो का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(a) कर्सर को दायीं ओर अगले वर्ड पर मूव कराने हेतु
(b) कर्सर को एंड लाइन पर लाने के लिए
(c) कर्सर को डॉक्यूमेंट के एंड में लाने के लिए
(d) कर्सर को पैराग्राफ के नीचे लाने के लिए
Ans : (A) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, Ctrl + Right ऐरो का प्रयोग कर्सर को दायीं ओर अगले वर्ड पर मूव कराने हेतु प्रयोग किया जाता है। 

7. NSDL का विस्तारित रूप है–
(a) नेशनल सिक्युरिटीज डेवलपमेंट लिमिटेड
(b) नेशनल सेफ्टी डेवलपमेंट लिमिटेड
(c) नेशनल सिक्युरिटी डिजाइन लिमिटेड
(d) नेशनल सिक्युरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड
Ans :  (D) नेशनल सिक्युरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) मुम्बई में स्थित एक भारतीय केन्द्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी है। इसकी स्थापना 1996 ई० में राष्ट्रीय कवरेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रतिभूतियों के भण्डार के रूप में की गई थी। 

8. एमएस पॉवर प्वॉइंट में, फस्ट स्लाइड के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) Page up (b) Page Down
(c) Ctrl + Home (d) Ctrl + End
Ans : (C) एमएस पॉवर प्वाइंट में, फस्ट स्लाइड के लिए Ctrl + Home कमांड का प्रयोग किया जाता है। 

9. वाणिज्य और उद्योग मंत्री कौन हैं?
(a) अरुण जेटली (b) निर्मला सीतारमण
(c) सुरेश प्रभु (d) इनमें से कोई नहीं
Ans :  (C) वर्ष 2017 में वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु थे जबकि वर्तमान (2019 ई०) में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल हैं। 

10. हाल ही में दिल्ली के औरंगजेब रोड का पुन: नामकरण किसके नाम पर किया गया था?
(a) बहादुरशाह जफर (b) अम्बेडकर
(c) अब्दुल कलाम (d) दारा शिकोह
Ans : (C) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

The Bharatiya Sakshya Adhiniyam, 2023 + The Bharaiya Nyaya Sanhita, 2023 + The Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhia, 2023 (2025)

The Bharatiya Sakshya Adhiniyam, 2023 + The Bharaiya Nyaya Sanhita, 2023 + The Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhia, 2023 (2025)  Purchase Book...

Popular Posts