राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो आत्महत्याओं पर रिपोर्ट

  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau – NCRB) ने हाल ही में “Accidental Deaths & Suicides in India, 2020” शीर्षक से अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की। वर्ष 2020 में भारत में आत्महत्याओं की संख्या 2019 के आंकड़ों की तुलना में 10% बढ़कर 1,53,052 हो गई है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार छात्रों में आत्महत्याओं में 21.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • कुल संख्या में, दैनिक वेतन भोगियों की कुल आत्महत्याओं में सबसे बड़ी हिस्सेदारी थी। 2020 में यह संख्या 37,666 थी।
  • 2020 में आत्महत्या की संख्या 1982 के बाद सबसे अधिक थी। 1981 के आंकड़ों की तुलना में इसमें 11.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • आत्महत्या की दर  2019 में 10.4 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2020 में 11.3 प्रतिशत हो गई है। आत्महत्या दर को प्रति लाख जनसंख्या पर आत्महत्या की संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है।
  • 2014 और 2020 के बीच दैनिक वेतन भोगियों के बीच आत्महत्या की हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book Purchase Book Online Click Here

Popular Posts