प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(20-12-2021)

1. अजंता और एलोरा की गुफाएँ ........... के पास हैं।
(a) अजमेर (b) औरंगाबाद 
(c) पटना (d) जयपुर
Ans. (B) : अजंता-एलोरा की गुफाएँ महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के समीप स्थित है। ये गुफाएँ बड़ी-बड़ी चट्टानों को काटकर बनाई गई है। 29 गुफाएँ अजंता में तथा 34 गुफाएँ एलोरा में है। 

2. भारत में अत्यन्त दीर्घ दिन .............. को होता है।
(a) अप्रैल 13 (b) अक्टूबर 13 
(c) जून 21 (d)) मार्च 21
Ans.(C) : भारत में अत्यन्त दीर्घ दिन 21 जून को होता है। उत्तरी गोलाद्र्ध में रहने वालों के लिए 21 जून साल का सबसे लम्बा दिन होता है। 

3. भारत का अमर राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ को .......... ने लिखा है।
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय 
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी (d) सुरेन्द्रनाथ बंधोपाध्याय
Ans. (C) : भारत का अमर राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ को बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा संस्कृत एवं बांग्ला मिश्रित भाषा में रचित है। इस गीत का प्रकाशन 1882 में उनके उपन्यास आनन्दमठ में अन्तनिर्हित गीत के रूप में हुआ था। 

4. श्रेष्ठ कलाकृति ‘हंस दमयंती’ को किसने चित्रित किया है?
(a) ए.ई. मेनन(b) राजा रविवर्मा 
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) अमृता शेरगिल
Ans. (B) : श्रेष्ठ कलाकृति ‘हंस दमयन्ती’ को राजा रविवर्मा द्वारा चित्रित किया गया है। इस पेटिंग में खूबसूरत लाल साड़ी में लिपटी एक महिला ‘दमयंती’ बनी है। इस पेटिंग में दमयंती राजा नल के बारे में हंस से बात करते हुए दिख रही है। इस चित्रकारी में आयल रंग का प्रयोग किया गया है।        

5. हेमा मालिनी के प्रथम दो फिल्म किस भाषा में थे?
(a) हिन्दी (b) तेलुगू 
(c) मराठी (d) तमिल
Ans. (D) : हेमा मालिनी के प्रथम दो फिल्में तमिल भाषा में थी। सन् 1961 ई. में ईदु सथियाम तथा 1965 ई. में पाण्डवां वनवासम् तमिल फिल्म में अभिनय की थी। हेमा मालिनी एक भारतीय अभिनेत्री, लेखिका, फिल्म निर्देशक, नृत्यांगना और राजनेत्री है। ये अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं। वर्तमान में हेमा मालिनी मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद है।

6. ‘सनसाइन विटामिन’ किसे कहते हैं?
(a) विटामिन ए (b) विटामिन बी 
(c) विटामिन सी (d) विटामिन डी
Ans. (D) : विटामिन ‘डी’ को सनसाइन विटामिन (Sunshine Vitamin) भी कहते है क्योंकि यह सूर्य के प्रकाश की प्रतिक्रिया में शरीर द्वारा उत्पन्न किया जाता है।

7. ऑटोमोबाइल बैटरी के लिए ............. अम्ल का उपयोग करते हैं।
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 
(c) नाइट्रिक अम्ल (d) साइट्रिक अम्ल
Ans. (A) : ऑटोमोबाइल बैटरी के लिए सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) का उपयोग करते है। सल्फ्यूरिक अम्ल एक तीव्र अकार्बनिक अम्ल है। यह शुद्ध रंगहीन, गंधहीन तेल जैसा भारी तरल पदार्थ है जो जल में विलेय है। इसका उपयोग प्रतिकारक के रूप में तथा अनेक रासायनिक उद्योगों में विभिन्न रासायनिक पदार्थों के संश्लेषण में होता है। 

8. किसने ‘रघुपति राघव राजाराम’ लिखा है?
(a) गाँधीजी (b) लक्ष्मणाचार्य
(c) अरविंद घोष (d) विष्णु दिगंबर पलुस्कर
Ans. (B) : ‘रघुपति राघव राजाराम’ एक लोकप्रिय भजन है जो महात्मा गाँधी का पसंदीदा भजन था। ये गीत लक्ष्मणाचार्य द्वारा लिखित मूल हिन्दू पाठ ‘श्री नाम रामायणम्’ से लिया गया है।
। 

9. भारत में ........... में ‘नया पैसा’ का परिचय कराया गया था और 1964 में उसका पुनर्नामकरण किया गया था।
(a) 1957 (b) 1960 
(c) 1962 (d) 1959
Ans. (A) : भारत में 1957 में ‘नया पैसा’ का परिचय कराया गया था और 1964 में उसका पुनर्नामकरण किया गया था। 

10. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष ............. है।
(a) नारियल (b) चंदन 
(c) वट (d) नीम
Ans. (C) : भारत का राष्ट्रीय वृक्ष वट (बरगद) है। राष्ट्रीय फूल कमल है। राष्ट्रीय पक्षी मोर है। राष्ट्रीय पशु बाघ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह को दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा दुबई का खेल राजदूत नियुक्त किया गया है।  यह सम्मान उन्हें खेलों...

Popular Posts