विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप,2021


  • 19 दिसंबर, 2021 को शटलर किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने।
  • फाइनल में उन्हें सिंगापुर के लोह कीन यू (Loh Kean Yew) ने 21-15, 22-20 से हराया।
  • यह पहली बार था जब सिंगापुर के किसी पुरुष खिलाड़ी ने BWF विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • 2021 BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप को प्रायोजन के उद्देश्य से आधिकारिक तौर पर “TotalEnergies BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021” के रूप में जाना जाता है। यह बैडमिंटन टूर्नामेंट 12 से 19 दिसंबर, 2021 तक स्पेन के ह्यूएलवा में आयोजित किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC AUDITOR & Assistant Accountant Chapterwise Solved Papers (2025)

UPSSSC AUDITOR & Assistant Accountant Chapterwise Solved Papers (2025) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts