प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-12-2021)


1. जो कला शैली भारतीय और ग्रीक आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं─
(a) शिखर (b) वेरा
(c) गान्धार (d) नागर
उत्तर─(C)
व्याख्या─भारतीय और ग्रीक शैली की आकृतियों का मिश्रित स्वरूप गान्धार कला की प्रमुख विशेषता है।

2. गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था─
(a) कन्नौज (b)) उज्जैन
(c) धार (d) देवगिरि
उत्तर─(a)
व्याख्या─कन्नौज उ.प्र. में गंगा नदी के किनारे बसा एक शहर है। महान सम्राट हर्ष की यह राजधानी थी। गुप्तोत्तर युग में यह एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था।

3. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
सूची-I सूची-II
(a) कुषाण - स्वर्ण एवं ताम्र
(b) गुप्त - स्वर्ण एवं रजत
(c) सातवाहन - स्वर्ण
(d) कलचुरि - स्वण, रजत एवं ताम्र
उत्तर (C)
व्याख्या- सातवाहनों ने स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नहीं करवाया था अपितु उसके स्थान पर चाँदी, ताँबा, सीसा व पोटीन के सिक्कों का प्रयोग किया था। इस प्रकार प्रश्नगत विकल्प (C) सुमेलित नहीं है जबकि शेष विकल्प सुमेलित है।

4. श्री अजयराज संस्थापक थे─
(a) अलवर के (b) भरतपुर के
(c) अजमेर के (d) चित्तौड़गढ़ के
उत्तर─(C)
व्याख्या─चौहान वंश के शासक अजयराज ने अजमेर नगर की स्थापना की।

5. `पृथ्वीराज रासो' का रचनाकार था -
(a) चन्दबरदाई (b) हरिहर
(c) नागरचन्द (d) रन्ना
उत्तर - (A)
व्याख्या-चन्दबरदाई पृथ्वीराज चौहान का दरबारी कवि था, जिसने 12वीं शताब्दी में `पृथ्वीराज रासो' की रचना की। इसमें उसने पृथ्वीराज चौहान की वीरता एवं शौर्य का वर्णन किया है।

6. कश्मीर का शासक जो `कश्मीर का अकबर' नाम से जाना जाता है, वह है -
(a) शमसुद्दीन शाह (b) सिकन्दर बुतशेकरन
(c) हैदर शाह (d) जैनु-उल-आबदीन
उत्तर - (D)
व्याख्या─कश्मीर के शासक जैनु-उल-आबदीन को धार्मिक सहिष्णुता के कारण इसे ‘कश्मीर का अकबर’ कहा गया।

7. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था -
(a) लार्ड डलहौजी की हड़प नीति
(b) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
(c) सैनिक असंतोष
(d) भारत का र्आिथक शोषण
उत्तर - (B)
व्याख्या - भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के धर्म में हस्तक्षेप करना था। भारतीयों को अंग्रेजों द्वारा नए किस्म की इन्फील्ड राइफलों का इस्तेमाल करने को दिया जाता था, जिसमें सुअर और गाय की चर्बी भरी होती थी, जिसे दांतों से काटकर खोलना होता था, जो हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के विरुद्ध था।

8. 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था─
(a) ताँत्या टोपे
(b) टोंक का नवाब वजीर खां
(c) महाराजा राम सिंह
(d) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह
उत्तर─(D)
व्याख्या─1857 ई. की क्रान्ति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाले सुगाली देवी के भक्त आउवा का ठाकुर कुशल सिंह था। उसने अंग्रेजों की संयुक्त सेना को आउवा के पास विठोरा नामक स्थान पर पराजित किया तथा लेफ्टीनेन्ट हीथ कोट को विवश होकर पीछे हटना पड़ा।

9. निम्नलिखित में से किस जिले में ‘मार-मृदा’ पाई जाती है?
(a) कानपुर (b)) प्रतापगढ़
(c) सीतापुर (d) झाँसी
उत्तर-(D)
व्याख्या- मार मृदा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी, ललितपुर, बाँदा आदि जिलों में पायी जाती है। उल्लेखनीय है कि काली मिट्टी के दो प्रकार होते हैं- कावड़ मृदा और मार मृदा। मार मृदा गेंहूँ व कपास के लिए उपयुक्त होती है।

10. विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है─
(a) विन्डरमिअर (b) लॉखनिस
(c) लेक बेकल (d) लेक सुपीरियर
उत्तर─(D)
व्याख्या─लेक सुपीरियर विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है, जो कनाडा तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। इसका क्षेत्रफल 82103 वर्ग किमी. है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New President of Asian Cricket Council (ACC)

Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Mohsin Naqvi has officially taken charge as the new chairman of the Asian Cricket Council (ACC). Pakis...

Popular Posts