- भारत की हरनाज़ संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।
- पंजाब की 21 साल की हरनाज ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज हासिल कर दुनिया भर में देश का मान और गौरव बढ़ाया है.
- संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहना कर आधिकारिक तौर पर मिस यूनिवर्स घोषित किया।
- इजराइल के इलियट में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 के प्रीलिमिनरी स्टेज में हरनाज़ समेत 75 से ज्यादा प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई पराग्वे की नादिया फेरेरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।
- इसमें खास बात यही है कि भारत ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब 21 साल बाद अपने नाम किया है.
- इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ख़िताब को जीता था ।
Tags:
पुरस्कार/सम्मान