नीति आयोग और बीएमजेड के बीच समझौता


  • 23 नवंबर‚ 2021 को आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को बढ़ावा देने हेतु नीति आयोग और संघीय आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय (बीएमजेड) ने एक आशय वक्तव्य (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए।
  • यह आशय वक्तव्य (एसओआई) ‘विकास सहयोग पर नीति-बीएमजेड वार्ता’ के रूप में एक व्यापक व्यवस्था स्थापित करना चाहता है‚ जिससे समय-समय पर द्विपक्षीय चर्चा‚ विकास संबंधी नीति के अनुभवों को साझा करने और अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों का आकलन करने हेतु एक साझे मंच की सुविधा प्रदान की जा सके।
  • इस एसओआई के अंतर्गत नीति आयोग और बीएमजेड‚ बहु-क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए दृष्टिकोण के विकास और नीतियों के निर्माण हेतु संयुक्त अनुसंधान करेंगे।
  • प्रासंगिक मुद्दों का विश्लेषण करने और विचार-विमर्श संबंधी इनपुट देने के लिए दोनों पक्षों की सरकारी एजेंसियों‚ प्रमुख थिंक टैंक‚ उद्योग और शिक्षाविदों को शािमल किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

HARYANA Constable 31 Sets Group-C (GD) Male & Female Solved Papers 2025

HARYANA Constable 31 Sets Group-C (GD) Male & Female Solved Papers 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts