प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(07-01-2022)


1. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान के आठवीं सूची में शामिल नहीं है?
(a) अंग्रेजी (b) सिंधी
(c) संस्कृत (d) हिन्दी
Ans : (A) संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाएँ निम्न है- असमिया, उडि़या, उर्दू, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोडो, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, मैथिली, संथाली, संस्कृत, सिंधी तथा हिंदी।

2. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग (b) भारत के राष्ट्रपति
(c) केन्द्रीय श्रम मंत्री (d) प्रधानमंत्री
Ans: (B) भारतीय संविधान के अनुच्छेद–148 के तहत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है, जो अपने कार्यों के लिए संसद के प्रति उत्तरदायी होता है। यह केन्द्र एवं राज्य दोनों स्तर पर लोक वित्त का संरक्षक होने के साथ–साथ देश की वित्तीय व्यवस्था का भी नियंत्रक होता है। इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है तथा इसका कार्यकाल, 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, होता है।

3. मिजोरम की राजधानी कहाँ है?
(a) इंफाल (b) आइजोल
(c) दिसपुर (d) अगरतला
Ans : (B) 
राज्य राजधानी
मणिपुर इंफाल
मिजोरम आइजोल
असम दिसपुर
त्रिपुरा अगरतला

4. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा आपस में सही सुमेलित नहीं है?
(a) केन्द्रीय सूची : बैंविंâग (b) राज्य सूची : कृषि
(c) समवर्ती सूची : विवाह  (d) अवशिष्ट सूची : शिक्षा
Ans : (D) केन्द्रीय सूची (संघ सूची) में वर्तमान में 100 विषय शामिल हैं जिस पर केन्द्र सरकार या संसद कानून बना सकती है। इस सूची के प्रमुख विषय-रक्षा, विदेशी मामले, परमाणु ऊर्जा, बैंकिंग आदि शामिल हैं।
राज्यसूची (कुल 61 विषय) में स्थानीय सरकारें, सड़क, वन और कृषि आदि विषयों पर कानून बना सकती है।
समवर्ती सूची में वर्तमान में 52 विषय जैसे-विवाह, तलाक, शिक्षा, आर्थिक नियोजन आदि शामिल हैं।
अवशिष्ट सूची के विषय में साइबर कानून, सेरोगेसी मदर कानून आदि शामिल हैं।

5. यामानाका और गुर्डन नाम निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) इन्ड्यूस्ड स्टेम सेल तकनीक से
(b) कोशिका चक्र विनियमन अध्ययन से
(c) वायरस के जीनोम अनुक्रमण से
(d) प्रोटीन इंजीनियरिंग से
Ans : (B) जान पी गुर्डन एवं शिन्या यामानाका को कोशिका चक्र विनियमन के अध्ययन से संबंधित खोज के लिए 2012 में संयुक्त रूप् से चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

6. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने टीपू सुल्तान के विरूद्ध तीन समझौते किए?
(a) वारेन हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली (d) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
Ans: (B) लार्ड कार्नवालिस और टीपू सुल्तान के बीच मार्च 1792 में श्रीरंगपट्टनम् में संधि हुई। सन्धि की शर्तें निम्न थीं-
टीपू सुल्तान को अपने राज्य का आधा हिस्सा अंग्रेजो के सहयोगियों को देना था। 
युद्ध के हर्जाने के रूप में तीन करोड़ अंग्रेजो को देना था।
जब तक टीपू सुल्तान 3 करोड़ रुपये नहीं देगा तब तक उसके दो-पुत्रों को अंग्रेजो के कब्जे में रखना था।

7. निम्नलिखित झील में से कौन विश्व की सबसे पुरानी और साफ पानी की सबसे गहरी झील है?
(a) टिटिकाका झील (b) बैकाल झील 
(c) चिल्का झील (d) सुपीरियर झील
Ans: (B) बैकाल झील दुनिया की सबसे प्राचीन व गहरी झील है। यह झील 3 करोड़ वर्षों से बनी हुई है, इसकी औसत गहराई 744.4 मी. है। सुपीरियर झील दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। बैकाल झील साइबेरिया क्षेत्र के दक्षिण भाग में स्थित है। यह झील यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है।

8. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी जन्मजात नहीं है?
(a) पोलियो (b) हीमोफीलिया
(c) वर्णान्धता (d) मंगोलिज्म
Ans: (A) पोलियो या पोलियोमेलाइटिस एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है जबकि हीमोफीलिया, वर्णान्धता तथा मंगोलिज्म जन्मजात रोग है। 

9. निम्न स्तर का एच.डी.एल. एवं उच्च स्तर का एल.डी.एल. किस बीमारी के खतरे को बढ़ाता है?
(a) कैंसर (b) रक्तचाप
(c) मधुमेह (d) कोरोनरी धमनी का रोग
Ans: (D) कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का वसा है, जो लीवर द्वारा उत्पन्न होता है। यह मोम जैसा चिकना पदार्थ है, जो ब्लड प्लाज्मा द्वारा शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुँचता है। कोलेस्ट्रॉल दो तरह के होते हैं, एच डी एल (हाई डेंसिटी लाइपोप्रोटीन) तथा एल डी एल (लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन), एच डी एल को अच्छा कोलेस्ट्रॉल माना जाता है क्योंकि यह कोरोनरी हार्ट डिसीजेज और स्ट्रोक को रोकता है जबकि एल डी एल को बुरा कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है क्योंकि यह कोलेस्ट्राल को लीवर से कोशिकाओं में ले जाता है। अगर इसकी मात्रा ज्यादा होती तो समय के साथ कोशिकाओं में इकट्ठा होने लगता है, जिससे धमनियाँ संकरी हो जाती है तथा रक्त प्रवाह सुचारू रूप से नहीं हो पाता जो कोरोनरी हार्ट डिसीजेज एवं स्ट्रोक का कारण बनता है। स्पष्टत: यदि उच्च स्तर का एलडीएल तथा निम्न स्तर का एचडीएल मौजूद हो तो कोरोनरी से जुड़े धमनी रोग होने की प्रबल संभावना रहेगी। 

10. निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने भारतीय विद्या भवन की स्थापना की?
(a) मदन मोहन मालवीय (b) आचार्य नरेन्द्र देव
(c) के.एम. मुंशी (d) जे.बी. कृपलानी
Ans : (C) भारतीय विद्या भवन भारत का एक शैक्षिक न्यास (ट्रस्ट) है। इसकी स्थापना कन्हैयालाल मणिकलाल मुंशी जी ने 7 नवम्बर, 1938 को महात्मा गाँधी की प्रेरणा से की थी। यहाँ संस्कृति, कला, योग और वैदिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा इसका मुख्य ध्येय है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts