मोहम्मद आरिफ खान को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल किया गया

खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने फरवरी में बीजिंगचीन में होने जा रहे शीतकालीन ओलंपिक तक अल्पाइन स्कीइंग एथलीट मोहम्मद आरिफ खान को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के कोर ग्रुप में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

खान शीतकालीन ओलंपिक में स्लालोम और जायंट स्लालोम स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। उन्हें चीन में होने वाले बड़े कार्यक्रम से पहले यूरोप में प्रशिक्षण और उपकरणों की खरीद के लिए 'टॉप्सके तहत 17.46 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। खान का मौजूदा ट्रेनिंग बेस ऑस्ट्रिया में हैजहां उनके साथ उनके कोच और फिज़ियो भी हैं।

एमओसी ने खान के लिए कुल 35 दिनों के यूरोपीय प्रशिक्षण शिविर की मंजूरी दी थीजो शीतकालीन ओलंपिक के लिए उनकी क्वालिफिकेशन के बाद से शुरू हो गई थी। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मोंटेनेग्रो में एक मुकाबले में जायंट स्लालोम में कोटा जीता था। एक महीने पहलेउन्होंने स्लालोम इवेंट के लिए कोटा स्थान अर्जित किया। इस उपलब्धि ने खान को दो अलग-अलग शीतकालीन ओलंपिक आयोजनों में सीधे कोटा स्थान जीतने वाला पहला भारतीय बनने का अनूठा गौरव दिलायाइसके अलावा वे शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 में अपनी जगह पक्की करने वाले देश के पहले एथलीट भी हैं।

गुलमर्ग से आने वाले इस एथलीट ने 2011 में उत्तराखंड में आयोजित दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों में स्लालोम और जायंट स्लालोम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts