1. भारत में एक राज्य का गवर्नर .............. द्वारा हटाया जाता है।
(a) संसद
(b) केन्द्र सरकार
(c) राष्ट्रपति
(d) संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री
Ans. (C) भारतीय संविधान के भाग 6, अनुच्छेद 153-162 के तहत राज्यपाल के बारे में प्रावधान दिया गया है। अनुच्छेद 153 में यह उल्लिखित है कि प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। लेकिन सातवें संविधान संशोधन अधिनियम (1956) द्वारा यह जोड़ा गया कि एक ही व्यक्ति को एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। अनुच्छेद 155 के तहत राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा पाँच वर्षों के लिए की जाती है, परन्तु यह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है। इसे राष्ट्रपति द्वारा कभी भी वापस बुलाया जा सकता है। राज्यपाल राज्यों में केन्द्र के प्रतिनिधि के रूप में होता है।
2. एशियाई सिंह केवल ............ में पाए जाते हैं।
(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(b) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(c) सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान
(d) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (B) : एशियाई शेर का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा लियो पर्शिका है। यह अफ्रीकी शेर की तुलना में छोटा होता है। ये केवल गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते है। इसे वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है। यह 'IUCN' की ‘रेड लिस्ट’ में संकटा ग्रस्त प्राणी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
3. उत्तर से दक्षिण की ओर पश्चिमी घाट की निम्नलिखित पहाडि़यों को व्यवस्थित कीजिए।
(a) मन्नार-ऊटी-सिंधुदुर्ग-कुद्रेमुख
(b) सिंधुदुर्ग-कुद्रेमुख-ऊटी-मन्नार
(c) कुद्रेमुख-ऊटी-मन्नार-सिंधुदुर्ग
(d) कुद्रेमुख-ऊटी-सिंधुदुर्ग-मन्नार
Ans. (B) : भारत के दक्षिण में पश्चिमी तट पर स्थित पर्वत श्रृंखला को पश्चिमी घाट (सह्माद्रि) की पहाडि़याँ कहते है। यह पर्वत शृंखला उत्तर से दक्षिण तक 1600 किमी. लम्बी है। पश्चिमी घाट का विस्तार गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा केरल से होते हुए कन्याकुमारी तक है। पश्चिमी घाट में स्थित तीन मुख्य दर्रे क्रमश: थाल घाट, भोर घाट व पाल घाट है तथा उत्तर से दक्षिण की ओर स्थित पहाडि़यों का क्रम सिंधुदुर्ग-कुद्रेमुख-ऊटी-मन्नार है।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक पुरापाषाण स्थल नहीं है?
(a) भीमबेटका गुफा (b) हुंसगी गुफा
(c) कुर्नूल गुफा (d) बराबर गुफा
Ans. (D) : बराबर गुफा बिहार के गया जिले में स्थित है। इस गुफा का निर्माण चट्टानों को काटकर किया गया है। इनका संबंध मौर्यकाल से है। जबकि भीमबेटका, हुंसगी तथा कुर्नुल गुफा का संबंध पुरापाषाण काल से है।
5. निम्नलिखित सिंधु सभ्यता स्थलों में से महान स्नानागार ............. में पाया गया है।
(a) हड़प्पा (b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगा (d) धौलावीरा
Ans. (B) : सिंधुघाटी सभ्यता विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक थी। इसे ‘हड़प्पा सभ्यता’ के नाम से भी जाना जाता है। मोहनजोदड़ो, कालीबंगन, लोथल, धौलावीरा, राखीगढ़ी और हड़प्पा इसके प्रमुख स्थल है। सिन्धु सभ्यता के स्थलों में से मोहनजोदड़ो में विशाल स्नानागार पाया गया है जो सैंधव सभ्यता की सबसे बड़ी इमारत है।
6. भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारत के एक सांस्कृतिक व्यक्तित्व बिस्मिल्लाह खान ............. से जुड़े हैं।
(a) सरोद (b) सितार
(c) शहनाई (d) तबला
Ans. (C) : मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ का जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार में हुआ था। बिस्मिल्लाह खाँ को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री, पद्म विभूषण, तानसेन पुरस्कार तथा वर्ष 2001 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।
7. महावीर निम्नलिखित में किस महाजनपद से आते थे?
(a) मगध (b) उज्जैन
(c) वज्जि (d) कोसल
Ans. (C) : महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर थे। इनका जन्म 540 ईसा पूर्व में कुण्डग्राम (वैशाली) में हुआ था, जो वज्जि महाजनपद के अंतर्गत आता था।
8. संविधान का अनुच्छेद 14 भारत के नागरिकों को ........... सुनिश्चित करता है।
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) निजता का अधिकार
(c) नि:शुल्क और अनिवार्य आधारभूत शिक्षा का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Ans. (D) : भारतीय संविधान के भाग-3 में (अनुच्छेद 12 से 35) तक मूल अधिकार वर्णित है। समता या समानता के अधिकार का वर्णन अनुच्छेद 14 से 18 तक है–
अनुच्छेद 14- विधि के समक्ष समता
अनुच्छेद 15- धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध
अनुच्छेद 16- लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
अनुच्छेद 17- अस्पृश्यता का अन्त
अनुच्छेद 18- उपाधियों का अन्त
9. निम्नलिखित पर विचार करे:
1. भुगतान बैंकों का खोला जाना
2. बैंकों का राष्ट्रीयकरण
3. मुद्रा ऋण योजना
4. अटल पेंशन योजना
उपर्युक्त कार्यक्रमों में से कौन-से वित्तीय समावेशन प्रक्रिया का भाग है?
(a) केवल 2 (b) 1, 2 और 3
(c) उपर्युक्त सभी (d) 2, 3 और 4
Ans.(C) : वित्तीय समावेशन एक ऐसा मार्ग है जिस पर सरकारे आम आदमी को अर्थव्यवस्था के औपचारिक माध्यम में शामिल करके आगे बढ़ाने का प्रयास करती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अन्तिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी आर्थिक विकास के लाभों से वंचित न रहे। वित्तीय समावेशन की दिशा में भारत द्वारा उठाएँ गये कदम निम्न है–
भुगतान बैंकों का खोला जाना
प्रधानमंत्री जन-धन योजना
बैंको का राष्ट्रीयकरण
मुद्रा ऋण योजना
अटल पेंशन योजना
बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेट योजना।
10. भारत के संविधान के निम्नलिखित विवरणों को उनके भागों से मिलाइए।
A. मूलभूत अधिकार 1. भाग-3
B. नीति-निदेशक तत्व 2. भाग-2
C. नागरिकता 3. भाग-4
नीचे दिया गया सही कूट चुनिए।
A B C
(a) 2 1 3
(b) 3 1 2
(c) 2 3 1
(d) 1 3 2
Ans. (D) :
- मूलभूत अधिकार (मूल अधिकार) संविधान के भाग-3 (अनु. 12-35) में वर्णित है। यह अधिकार सामान्य स्थिति में सरकार द्वारा सीमित नहीं किये जा सकते हैं।
- भारतीय संविधान का भाग-4 (अनु. 36-51) में नीति निर्देशक वर्णित है। इसे ‘आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है। नीति निदेशक तत्व यह बताते है कि भारत में प्रशासन किस तरह चलाया जाना चाहिए तथा देश में कानून का निर्माण किन सिद्धान्तों पर आधारित होना चाहिए।
- नागरिकता भारतीय संविधान के भाग-2 अनु. 5-11 में वर्णित है, इसमें भारतीय नागरिकों हेतु एकल नागरिकता का प्रावधान है।
Tags:
Question & Answer