प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(29-01-2022)


1. कौन–सा एक बड़ा कोयला उत्पादक राज्य है?
(a) बिहार  (b) केरल
(c) असम (d) छत्तीसगढ़
Ans. (D) देश के कोयला उत्पादक राज्यों में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर है। यहाँ देश का 21.7% कोयला उत्पादित होता है। दूसरे स्थान पर ओडिशा स्थित है जहाँ 21.03% कोयला उत्पादन होता है।  

2. एक लोहे का जहाज पानी में तैरता है पर एक लोहे की गेंद पानी में डूब जाती है यह उदाहरण है–
(a) न्यूटन के दूसरे नियम का
(b) पास्कल के नियम का
(c) आर्वâमिडीज के नियम का
(d) डॉल्टन के नियम का
Ans. (C) एक लोहे का जहाज पानी पर तैरता है तथा एक लोहे की गेंद पानी में डूब जाती है यह आर्किमिडीज के नियम का एक उदाहरण है। इस नियम के अनुसार जब कोई वस्तु किसी द्रव में पूर्ण व आंशिक रूप से डुबोई जाती है, तो उसके भार में कमी का आभास होता है। भार में यह आभासी कमी वस्तु द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती है। अत: लोहे का जहाज इस प्रकार बना होता है कि इसके द्वारा विस्थापित जल का कुल भार जहाज के भार की अपेक्षा अधिक होता है। अत: यह अत्यधिक ऊध्र्व दबाव (उत्प्लावक बल) के कारण तैरता है तथा दूसरी तरफ लोहे की गेंद पानी में डूब जाती है क्योंकि यह ठोस होती है और इसका भार इसके द्वारा द्वारा हटाये गये पानी के भार से अधिक होता है और गेंद पर उसके अपने भार की अपेक्षा कम उध्र्वदबाव (उत्प्लावक बल) लगता है।

3. निम्नलिखित में से कौन–सी ऑटोमोबाईल गैस एक वायु प्रदूषक नहीं मानी जाती?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Ans. (A) : कार्बन डाइऑक्साइड गैस वायुप्रदूषक गैस नहीं मानी जाती है। यह एक ग्रीन हाउस गैस है जो ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार सर्वप्रमुख गैस है। ऑटोमोबाइल से निकलने वाले प्रदूषण कारी तत्वों में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), नाइट्रस ऑक्साइड (NO2) हाइड्रोकार्बन, सल्फर डाइऑक्साइड, वाष्पशील उत्सर्जित पदार्थ तथा धूलकण रूपी तत्व शामिल है।

4. NATO संक्षिप्ताक्षर किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) नॉर्थ अमेरिकन ट्रेड ऑर्गनाइजेशन
(b) नॉर्थ अमेरिकन ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन
(c) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन
(d) नॉन एटॉमिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन
Ans. (C) : नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) एक सैन्य गठबन्धन है जिसकी स्थापना 4 अप्रैल, 1949 ई० को हुई। इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में स्थित है। संगठन ने सामूहिक सुरक्षा की व्यवस्था अपनायी है, जिसके तहत किसी सदस्य देश पर बाहरी हमले की स्थिति में संगठन के अन्य सदस्य देश सहयोग करेंगे। 

5. ‘‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’’ अमेरिकी लोगों को किस देश के द्वारा भेंट किया गया ?
(a) यूनाइटेड़ किंगडम (b) रूस
(c) जर्मनी (d) फ्रांस
Ans. (D) : ‘‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’’ न्यूयॉर्क शहर के लिबर्टी द्वीप पर स्थित है। इस स्टैच्यू का डिजाइन फ्रांसीसी मूर्तिकार ‘‘फ्रेडरिक ऑग्स्टे बार्थोलडी’’ जबकि इसका निर्माण गुस्ताव एफिल ने किया था। 
अमेरिकी क्रांति के दौरान फ्रांस और अमेरिका की मित्रता के प्रतीक के रूप में ताँबे से निर्मित यह मूर्ति फ्रांस के नागरिकों द्वारा वर्ष 1886 में अमेरिका को भेंट स्वरूप प्रदान की गई।

6. निम्नलिखित में से कौन–सी वस्तु की माँग लगभग पूर्णत: बेलोचदार है?
(a) कारें (b) आधारभूत खाद्यान्न
(c) बाहर भोजन करना (d) सोना
Ans. (B) : जब किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन के फलस्वरूप उसकी माँग में कोई परिवर्तन नहीं होता है तब ऐसी वस्तु की माँग को सापेक्षत: बेलोचदार माँग कहा जाता है। अत: आधारभूत खाद्यान्न लगभग पूर्णत: बेलोचदार है।

7. ‘कोरबा सुपर थर्मल पॉवर प्लांट’ स्थित है:
(a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश 
(c) तेलंगाना (d) छत्तीसगढ़
Ans. (D) : ‘कोरबा सुपर थर्मल पॉवर प्लांट’ छत्तीसगढ़ में स्थित है। इसे वर्ष 1983 में स्थापित किया गया था। यह नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन का कोयला आधारित विद्युत संयंत्र है। इस पॉवर प्लांट के लिए कोयला कुशमुन्डा और गेवरा खानों से लिया जाता है तथा पानी की पूर्ति हसदेव नदी से की जाती है। 

8. ‘‘रोलाण्ड गैरोस’’ किस टेनिस ग्रैंड स्लैम से जुड़े हैं?
(a) विंबलडन (b) फ्रेंच ओपन
(c) यू एस ओपन (d) ऑस्ट्रेलियन ओपन
Ans. (B) : फ्रेंच ओपन जिसे आधिकारिक रूप से रोलाण्ड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है मई–जून के मध्य खेला जाने वाला टेनिस टूर्नामेंट है। यह वार्षिक ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता का दूसरा टूर्नामेंट है तथा दुनिया का प्रमुख क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट है। रोलाण्ड गैरोस ही एकमात्र ऐसा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है जो अभी भी क्ले कोर्ट पर आयोजित किया जाता है।

9. कम्प्यूटर की भाषा में, ‘बस’ का मतलब है :
(a) मेमोरी (b) स्टोरेज डिवाइस
(c) डाटा चैनल (d) नेटवर्क डिवाइस
Ans. (C) : कम्प्यूटर की भाषा में बस एक संचार प्रणाली है जो कम्प्यूटर के अन्दर घटकों के बीच डेटा के हस्तांतरण के लिए उत्तरदाई है। कम्प्यूटर बस सभी हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर और कम्युनिकेशन प्रोटोकाल के बीच डाटा के हस्तांतरण को प्रदर्शित और क्रियान्वित करती है। 

10. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, एक पूर्वनिश्चित पृष्ठ डिजाइन को कहा जाता है–
(a) फाइल (b) टेंपलेट
(c) फोल्डर (d) प्रेजेंटेशन
Ans. (B) : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक पूर्व निश्चित पृष्ठ डिजाइन को टेम्पलेट कहा जाता है। टेम्पलेट एक पूर्व निर्धारित डॉक्यूमेंट है जिसका उपयोग शीघ्रता से एक नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कर सकते है। टेम्पलेट्स में अक्सर कस्टम फार्मेटिंग और डिजाइन शामिल होते है इसलिए इससे एक नये प्रोजेक्ट बनाने में समय की बहुत बचत होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

world alzheimer's day

World Alzheimer's Day is observed every year on September 21. It is celebrated to raise awareness about Alzheimer's disease and chal...

Popular Posts