लाला लाजपत राय की जयंती


  • लाला लाजपत राय की जयंती प्रतिवर्ष 28 जनवरी को मनाई जाती है।
  • उनका जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के फिरोज़पुर ज़िले के धुडीके नामक एक छोटे से गाँव में हुआ था।
  • उन्हें 'पंजाब केसरी'  और 'पंजाब का शेर'  नाम से भी जाना जाता था।
  • उन्होंने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज से कानून की पढ़ाई की।
  • वे स्वामी दयानंद सरस्वती से प्रभावित होकर लाहौर में आर्य समाज में शामिल हो गए।
  • उनका विश्वास था कि हिंदू धर्म के आदर्शवाद, राष्ट्रवाद  के साथ मिलकर धर्मनिरपेक्ष राज्य  की स्थापना करेगा।
  • बिपिन चंद्र पाल और बाल गंगाधर तिलक के साथ मिलकर उन्होंने चरमपंथी नेताओं की एक तिकड़ी (लाल-बाल-पाल) बनाई।
  • वे हिंदू महासभा से भी जुड़े थे।
  • उन्होंने छुआछूत के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Global Forum Head Middle East & Africa 2024

India Global Forum: Key Middle East and Africa 2024 (MEAAND 2024) began on November 25, 2024, in Dubai . This is an important global confer...

Popular Posts