- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि गुरुग्राम को सभी विमानन सुविधाओं के साथ भारत का पहला हेली-हब मिलेगा।
- हेली-हब भारत में अपनी तरह का पहला ऐसा होगा जिसमें हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं होंगी।
- हेली-हब गुरुग्राम में बनाया जाना प्रस्तावित है और औद्योगिक क्षेत्रों (नोएडा और भिवाड़ी) के लिए आसान कनेक्टिविटी के साथ मेट्रो सुविधा के पास होगा।
- हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में देश का पहला हेली-हब स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, जिसे हेलीपोर्ट, हैंगर, मरम्मत और अन्य संबंधित सेवाओं जैसी कई विमानन सुविधाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- इस हेली हब से गुरुग्राम शहर और शहर के बाहर दूसरे राज्यों के लिए भी हेलीकाप्टर अपनी क्षमता के अनुसार उड़ान भर सकेंगे। देशभर में पांच हेली हब बनाए जाने हैं। इनमें मुंबई के जुहू पर 20 से 25 हेलीकाप्टर एक साथ संचालित करने की क्षमता वाला हेली हब बनेगा तो गुरुग्राम में इसकी क्षमता 30 से 35 होगी।
Tags:
योजना/परियोजना