राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक जी. अशोक कुमार होंगे

  • जल शक्ति मंत्रालय के अपर सचिव श्री जीअशोक कुमार ने जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। 
  • श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेलंगाना कैडर के 1991 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्वउन्होंने भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव और विद्युत मंत्रालय में निदेशक जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। 
  • उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाके रूप में भी काम किया है।
  • उन्होंने जल क्षेत्र में व्यापक तौर पर काम किया है। 
  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में शामिल होने से पहलेउन्होंने राष्ट्रीय जल मिशन के मिशन निदेशक के रूप में कार्य कियाजहाँ "जल शक्ति अभियानकैच द रेनअभियान में उनके प्रेरक कार्य ने पूरे भारत में 9.5 लाख से अधिक जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन संरचनाओं को मंजूरी दी। 
  • इसके परिणामस्वरूप उन्हें लोकप्रिय उपनाम - "द रेन मैन ऑफ इंडियाप्राप्त हुआ। उन्होंने जल उपयोग दक्षता में सुधार के लिए मासिक "जल वार्ताऔर "वाटर टेक वार्ता", सभी राज्यों के लिए जल बजट की तैयारीऔद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों और सिंचाई परियोजनाओं आदि के लिए जल की लेखा-परीक्षा जैसी कई नवीन पहलों का नेतृत्व किया है।
  • श्री अशोक कुमार को लोक सेवाओं के लिए स्कोच पुरस्कार 2021, आंध्र प्रदेश सरकार से जल-मित्र पुरस्कार और लोक प्रशासन में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए तेलंगाना सरकार द्वारा पहला तेलंगाना उत्कृष्टता पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Indian Banks Association's new chief executive officer

The Indian Banks' Association (IBA) has officially announced that Atul Kumar Goel has taken over as its new Chief Executive (CE). With o...

Popular Posts