प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(04-01-2022)


1. बिंबिसार और अजातशत्रु संरक्षक थे :
(a) शैव धर्म (b) वैष्णव धर्म
(c) जैन धर्म (d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (D) बिंबिसार और अजातशत्रु बौद्ध धर्म के संरक्षक थे। विनयपिटक के अनुसार बुद्ध से मिलने के पश्चात बिम्बसार ने बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया तथा बुद्ध और उनके अनुयायिों के लिए वेलुवन नामक उद्यान प्रदान किया। आजातशत्रु बिम्बिसार का पुत्र था तथा उसके ही शासनकाल में प्रथम बौद्ध संगीति (राजगृह में 483 ई.पू.) का आयोजन हुआ। उसने अपने शासनकाल में बुद्ध के अवशेषों पर राजगृह में स्तूप का निर्माण करवाया।

2. शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रचार किया?
(a) द्वैत (b) अद्वैत
(c) विशिष्टाद्वैत (d) लिंगायतवाद
Ans: (B) आदि शंकराचार्य भारत के एक महान दार्शनिक एवं धर्मप्रवर्तक थे। जिन्होंने संसार में चार पीठों की स्थापना की। इन्होंने ही आत्मा और परमात्मा की एकरूपता का सन्देश दिया, जिसके अनुसार परमात्मा एक ही समय में सगुण और निर्गुण दोनों ही स्वरूपों में रहता है। अद्वैतवाद भारत के सनातन दर्शन वेदांत के सबसे प्रभावशाली मतों में से एक है। इन्होंने ही अद्वैत सिद्धान्त का प्रचार प्रसार किया। 

3. महमूद गजनवी ने ........ में, अपने पहले आक्रमण में हिन्दुस्तानी राजतंत्र पर हमला करते हुए जयपाल को पराजित किया–
(a) 1001 ई. (b) 1011 ई.
(c) 1006 ई. (d) 1008 ई.
Ans : (A) महमूद गजनवी, गजनी का शासक था जिसने 997 ई० से 1030 ई० तक शासन किया। महमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया, उसके आक्रमण का मुख्य कारण भारत की संपत्ति को लूटना था। इसने 1001 ई० में हिन्दुस्तानी राजतंत्र के सीमांत प्रदेशों के राजा जयपाल के विरुद्ध युद्ध किया, जिसमें जयपाल की पराजय हुई। 

4. आगरा में स्थित ताजमहल सफेद संगमरमर से निर्मित एक मकबरा है जिसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ द्वारा अपनी ........ पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया गया था?
(a) पहली (b) दूसरी
(c) तीसरी (d) चौथी
Ans : (B) आगरा में स्थित ताजमहल सफेद संगमरमर से निर्मित एक मकबरा है जिसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ द्वारा अपनी द्वितीय पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया गया था। शाहजहाँ की प्रथम पत्नी का नाम कन्धारी बेगम था।

5. कनिष्क महान जो ...... राजवंश के तुरुष्क सम्राट थे, उन्होंने गांधार स्कूल की यूनानी–बौद्ध कला को प्रोत्साहन दिया–
(a) कोशल (b) कुषाण
(c) मौर्य (d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) कनिष्क कुषाण वंश का सबसे प्रतापी शासक था। कनिष्क भारतीय इतिहास में अपनी विजय, धार्मिक प्रवृत्ति, साहित्य आदि के लिए विख्यात था। कनिष्क के काल में सर्वाधिक विकास कला के क्षेत्र में हुआ। गांधार शैली में निर्मित बुद्ध तथा बोधिसत्व मूर्तियाँ ही विशेष रूप से उल्लेखनीय थी। इस शैली को यूनानी–बौद्ध, इण्डो ग्रीक – रोमन कला भी कहा जाता है। मथुरा शैली में अनेक स्तूप, मूर्तियों का भी निर्माण हुआ।

6. सिक्खों के प्रथम दस गुरुओं में से एक ........ सिक्ख धर्म के संस्थापक हैं–
(a) गुरु नानक (b) सिद्धार्थ
(c) विष्णुवद्र्धन (d) जय सिंह
Ans: (A) गुरू नानक देव का जन्म 15 अप्रैल 1469 ई० को पंजाब के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ तथा सिक्ख सम्प्रदाय की स्थापना का श्रेय इन्हीं को जाता है। ये बाबर एवं हुमायूँ के समकालीन थे। ‘गुरू का लंगर’ नामक भोजनालय की शुरूआत गुरू नानक ने की। इनके अनुयायी इन्हें ‘गुरू नानक,’ ‘बाबा नानक’ और नानकशाह आदि नामों से संबोधित करते थे।  

7. ब्रिटिश चालक ....... ने 1770 में विद्यमान स्थानीय निवासियों के साथ बिना कोई बातचीत किए ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर ब्रिटिश आधिपत्य का दावा किया–
(a) डेविड कुक (b) थॉमस कुक
(c) जॉर्ज कुक (d) जेम्स कुक
Ans: (D) कप्तान जेम्स कुक एक ब्रिटिश खोजकर्ता, नाविक, मानचित्रकार और रॉयल नेवी के कप्तान थे। इन्होंने प्रशांत महासागर की यात्रा की और न्यूफाउंडलैंड का विस्तृत नक्सा बनाया था तथा इसी दौरान सन् 1770 ई. में ऑस्ट्रेलिया और हवाई द्वीप समूह की पूर्वी तट रेखा के साथ पहला यूरोपीय संपर्वâ स्थापित करने का दावा किया तथा वहाँ के निवासियों के साथ बिना किसी वार्तालाप के आधिपत्य का दावा किया और सम्राट जार्ज के अधिकार की घोषणा की।  

8. उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका को मिलाकर विश्व में कुल .......... महाद्वीप हैं–
(a) 7 (b) 6
(c) 5 (d) 8
Ans: (A) विश्व में कुल 7 महाद्वीप है, जो इस प्रकार हैं– एशिया अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया तथा अण्टार्कटिका है।

9. ऑक्सीजन की खोज मूलत: ...... द्वारा 1772 में की गई थी। इसके दो वर्ष के बाद जोसेफ प्रिस्टले ने भी ऑक्सीजन की खोज की लेकिन जोसेफ के आविष्कार की खबर शीघ्र ही चारों ओर फैल गई।
(a) कार्ल विल्हेम शीले (b) थॉमस एडिसन
(c) अल्बर्ट आइस्टीन (d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) ऑक्सीजन की खोज का श्रेय तीन वैज्ञानिकों को जाता है। यथा – कार्ल विल्हेम शीले (स्वीडन), जिन्होंने 1772 ई० में पहली बार ऑक्सीजन की खोज की, जो पोटैशियम नाइट्रेट को गर्म करके बनाया गया था, तत्पश्चात 1774 ई० में जोसेफ प्रीस्टले ने ऑक्सीजन की खोज की तथा इसे प्रकाशित करवाया। 

10. हँसाने वाली गैस है–
(a) नाइट्रोजन पेरॉक्साइड (b) नाइट्रोजन पेंटॉक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रिक ऑक्साइड
Ans : (C) नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) एक अकार्बनिक यौगिक है। यह एक रंगहीन, मीठी गंध तथा स्वाद में मीठी गैस है। इसे सूंघने से उत्तेजना उत्पन्न होती है तथा हँसी आती है इसलिए इसे हास गैस (laughing gas) कहते हैं। इसका प्रयोग शल्यक्रिया में निश्चेतक के रूप में तथा दन्त चिकित्सा में होता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Pune airport will be renamed as Jagadguru Sant Tukaram Maharaj

The State Cabinet of Maharashtra Government has approved renaming Pune Airport as Jagadguru Sant Tukaram Maharaj Pune International Airport....

Popular Posts