प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(18-02-2022)

प्रश्न

1. 1905 में बंगाल-विभाजन के फलस्वरूप एक आन्दोलन आगे बढ़ा था, जिसका नाम है–
(a) वन्दे मातरम् (b) स्वदेशी
(c) पूर्ण स्वराज (d) भारत छोड़ो 

2. मृदारहित कृषि को क्या कहते हैं?
      (a) अंतराल फसलन (b) रेशम उत्पादन
       (c) जल संवर्धन (d) आद्र्रता संवर्धन

3. निम्न में से कौन प्राकृतिक रबड़ का प्रमुख उत्पादक है :
(a) दक्षिण अमरीका (b) दक्षिण पूर्व एशिया
(c) दक्षिण अफ्रीका (d) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया

4. ग्रैण्ड कैनियन किस नदी में स्थित है :
(a) कांगो (b) ह्वांग हो
(c) नील (d) कोलारैडो

5. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना की गई थी :
(a) अन्न प्राप्त करने के लिए (b) अन्न के भंडारण के लिए 
(c) अन्न के आयात के लिए (d) उपर्युक्त सभी के लिए

6. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, का उद्देश्य है :
(a) वनों की रक्षा और वृद्धि करना
(b) वन्य तथा बिरले पशुओं की वृद्धि और रक्षा करना
(c) पर्यावरण प्रदूषण को नियन्त्रित करना
(d) उपर्युक्त सभी

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) निकृष्ट मुद्रा खरी मुदा को संचालन से बाहर धकेल देती है
(b) खरी मुद्रा-निकृष्ट मुद्रा को संचालन से बाहर धकेल देती है
(c) बैंक-दर मौद्रिक नीति का एक औजार है
(d) सार्वजनिक ऋण राजकोषीय नीति का एक औजार है

8. ‘रजिस्टर’ उच्च गति स्मृति तत्व है, जो स्थित होते हैं–
(a) स्मृति में (b) सी.पी.यू. में
(c) आई./ओ. यूनिट में (d) ROM या EPROM में

9. लोक सभा का अध्यक्ष तब तक पद पर रहता है जब तक :
(a) लोक सभा का विघटन न हो जाए
(b) लोक सभा का कार्यकाल समाप्त न हो जाए
(c) अगले मंत्रिपरिषद् का गठन हो जाए
(d) अगली लोेक सभा का गठन न हो जाए

10. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धान्त किसके संविधान से प्रेरित है।
(a) कनाडा (b) आयरलैंड
(c) अमेरिका (d) ऑस्ट्रेलिया


उत्तर


1. (B)
1905 में बंगाल विभाजन के फलस्वरूप 7 अगस्त 19058 को कलकत्ता के टाउन हाल में सम्पन्न एक बैठक में स्वदेशी आंदोलन की घोषणा तथा बहिष्कार का प्रस्ताव पारित हुआ। स्वदेशी आंदोलन के दौरान 16 अक्टूबर 1905 के दिन पूरे बंगाल में शोक दिवस के रूप में मनाया गया। ‘बंदे मातरम्’ इस आंदोलन का शीर्षक गीत बना।

2. (C)
मृदारहित कृषि को जल संवर्धन (Hydroponics) कहते हैं। इस तकनीकि में फसलों को बिना खेत में लगाये केवल पानी और पोषक तत्वों से उगाया जाता है।

3. (B)
दक्षिण पूर्व एशिया प्राकृतिक रबड़ का प्रमुख उत्पादक है। दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों में थाइलैण्ड, इण्डोनेशिया, मलेशिया विश्व के अग्रणी रबड़ उत्पादक देश हैं।

4. (D)
जब किसी पठारी भाग में शैलें आड़ी तिरछी बिछी हों और वर्षा भी कम होते है, तो उस स्थान पर बहने वाली नदी की घाटी बहुत गहरी और तंग होती है। ऐसी तंग घाटी को कैनियन अथवा 'I' आकार की घाटी कहते हैं। जैसे - संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलोरेडो नदी पर स्थित ग्रैण्ड कैनियन।

5. (D)
भारतीय खाद्य निगम (FCI) की स्थापना 14 जनवरी 1965 को की गयी। इसका प्रथम जिला कार्यालय थंजावर है, जिसे तमिलनाडु का चावल का कटोरा भी कहा जाता है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। इसकी स्थापना खाद्य निगम अधिनियम-1964 के अन्तर्गत की गई है। यह अन्न प्राप्त करने, भंडारण करने एवं आयात करने का कार्य करती है।

6. (D)
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 : यह अधिनियम पर्यावरण के समस्त विषयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य वातावरण में रसायनों की अधिकता को नियंत्रित करना व पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदूषण मुक्त रखने का प्रयत्न करना है। यह कानून पूरे देश में 19 नवम्बर, 1986 से लागू किया गया। अधिनियम के निम्न उद्देश्य हैं –
(1) पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार करना
(2) मानव पर्यावरण के स्टॉकहोम सम्मेलन के नियमों को कार्यान्वित करना
(3) मानव, प्राणियों, जीवों, वनों की रक्षा करना एवं बिरले पशुओं की वृद्धि करना।
(4) विद्यमान कानूनों के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरणों का गठन करना तथा उनके क्रियाकलापों के बीच समन्वय करना।
अत: विकल्प (D) सही है।

7. (B)
खरी मुद्रा निकृष्ट मुद्रा को संचलन से बाहर नहीं करती बल्कि निकृष्ट मुद्रा खरी मुद्रा को संचलन से बाहर कर देती है। इस सिद्धांत का प्रतिपादन सर थोमस ग्रेशम ने किया था।
बैंक दर –जिस पद पर केन्द्रीय बैंक सदस्य बैंकों को ऋण देता है। उसे बैंक दर कहते हैं। कुछ देशों में इसे कटौती दर भी कहते हैं। बैंक दर में परिवर्तन करके केन्द्रीय बैंक देश में साख की मात्रा को प्रभावित कर सकता है। अत: बैंक दर मौद्रिक नीति का एक औजार है।
सार्वजनिक ऋण –सार्वजनिक ऋण में देश के अन्दर लिए गये ऋण जैसे- बाजार ऋण, मुआवजे और अन्य बाण्ड, राज्य सरकारों और वित्त मंत्रालय को जारी किये गये ट्रेजरी बिल तथा अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं आदि से लिए गये ऋण शामिल है। जिनसे राजकोषीय नीति का निर्धारण किया जाता है। अत: सार्वजनिक ऋण राजकोषीय नीति का एक औजार है।

8. (B)
‘रजिस्टर’ उच्च गति स्मृति तत्व है जो CPU (Central Processiong Unit) में स्थित होते हैं।

9. (D)
लोक सभा अध्यक्ष तब तक पद पर रहता है, जब तक कि अगली लोक सभा का गठन न हो जाये। जब लोक सभा विघटित होती है तब भी अध्यक्ष अपना पद नहीं छोड़ता है। साधारणत: अध्यक्ष लोक सभा के जीवनकाल पर्यंत पद धारण करता है, किन्तु तीन मामलों में इसे समय से पहले भी हटाया जा सकता है–
(1) यदि वह सदन का सदस्य नहीं रहता।
(2) यदि वह उपाध्यक्ष को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा पद त्याग करे।
(3) यदि लोकसभा के तत्कालीन समस्त सदस्य बहुमत से पारित संकल्प द्वारा उसे पद से हटाएं, किन्तु ऐसा संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जायेगा जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तावित करने के आशय की कम से कम 14 दिन की सूचना न दे दी गई हो।

10. (B)
भारतीय संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत आयरलैंड से लिया गया है। इसके अतिरिक्त आयरलैंड से राष्ट्रपति के चुनाव की पद्धति और संसद के दूसरे सदन में विशिष्ट वर्गों के सदस्यों का नामांकन आदि लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25)

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts