भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग T-49 होगी

  • उत्तरी रेलवे  ने देश की सबसे लंबी सुरंग उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) की खुदाई का काम पूरा कर लिया है. 
  • उत्तरी रेलवे ने T-49 सुरंग कटड़ा-बनिहाल सेक्शन में देश की सबसे लंबी रेल टनल के दोनों सिरे मिलाने में सफलता हासिल कर ली है।
  • T-49 12.758 Km लंबी है जो बनिहाल-काजीगुंड खंड पर बनी हैं।
  • 11.2 Km लंबी पीर पंजाल सुरंग को पीछे छोड़ते हुए रेलवे की सबसे लंबी सुरंग होगी।
  • रेलवे ने कटरा-बनिहाल सेक्शन पर सुंबर और अर्पिचला स्टेशन के बीच टनल T49 के ब्रेक-थ्रू को क्रियान्वित करके एक प्रमुख मील का पत्थर हासिल किया गया है.
  • टनल T-49 का दक्षिण पोर्टल (SP) जिला मुख्यालय से 45 किमी की दूरी पर सुरम्य सुंबर गांव में स्थित है, 1400 मीटर की ऊंचाई पर (जम्मू और कश्मीर) का रामबन में है, 
  • सुरंग का उत्तरी पोर्टल (NP) महू-मंगत घाटी में अर्पिचला गांव तहसील खारी, जिला रामबन के पास लगभग 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25)

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts