प्रश्न-
1. क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
(a) सेड्रस देवदार (b) सैलिक्स परप्युरिया
(c) लिनन यूसीटेटिसोइमम (d) मोरस एल्बा
2. तमिलनाडु दक्षिण-पश्चिम मानसून की अवधि के दौरान सूखा रहता है–
(a) क्योंकि यह वृष्ट्रि छाया क्षेत्र में स्थित है
(b) पूर्वी घाटों की मौजूदगी के कारण
(c) पालघाट और थालघाट दर्रों के कारण
(d) अधिक चौडें तटीय मैदानों के कारण
3. राष्ट्रीय नवीकरण निधि (एन आर एफ) किस प्रयोजन से संस्थापित की गई थी
(a) ग्रामीण पुर्निनर्माण
(b) सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन देना
(c) उद्योगों का पुर्निनर्माण एवं आधुनिकीकरण
(d) सामाजिक सुरक्षा
4. महा मंदी के परिणाम स्वरूप र्आिथक प्रतिलब्धि के लिए ``नई व्यवस्था'' की घोषणा किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी?
(a) जे. एफ. केनेडी (b) बेंजामिन फ्रेकमिन फ्रेकलिन
(c) अब्राहम लिंकन (d) रूजवेल्ट
5. दो चालक समांतर तारें विपरीत दिशाओं में धारा का वहन कर रही हैं। वें :
(a) एक दूसरे को प्रतिर्किषत करेंगी
(b) एक-दूसरे को आर्किषत करेंगी
(c) आपस में किसी बल का अनुभव नहीं करेंगे
(d) एक-दूसरे के अनुलंब घूर्णन करेंगी
6. संसद द्वारा भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग कब चलाया जा सकता है?
(a) यदि वह किसी विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दे
(b) यदि वह रोगग्रस्त हो
(c) यदि उस पर संविधान के उल्लंघन का आरोप हो
(d) यदि वह प्रधानमंत्री की राय न ले
7. भारत संघ में कितने राज्य है?
(a) 27 (b) 28
(c) 29 (्) 30
8. राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन कौन करता है?
(a) नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक
(b) महा अधिवक्ता
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) अटॉर्नी जनरल
9. अर्थशास्त्र ---------- ने लिखा था
(a) चाणक्य (b) कालिदास
(c) हर्षवर्धन (d) वात्सायन
10. वर्ष 1526 में पानीपत का युद्ध बाबर और..........के बीच लड़ा गया था।
(a) राणा सांगा
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) हेमू
(d) इब्राहिम लोदी
उत्तर
1. (B)
क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए सैलिक्स परप्युरिया (Salix Purpurea)/सैल्किस एल्बा नामक लकड़ी का प्रयोग होता है। सैल्किस परप्यूरिया इसका वैज्ञानिक नाम है। इसे स्थानीय भाषा मेंEnglish Willoeu कहते हैं। इस लकड़ी से क्रिकेट का बल्ला बनता है। इस बल्ले की लठ 38inch (965 mm) होता है और चौड़ाई 4.25 inch (108 mm)) होती है।
2. (A)
दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल तट पर 1 जून तक पहुँच जाता है। 10 से 13 जून तक यह मुम्बई तथा कोलकाता पहुँच जाती है। 15 जुलाई तक सारा देश दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभावाधीन हो जाता है। किन्तु तमिलनाडु वृष्टि छाया क्षेत्र में अवस्थित होने कारण यहाँ सूखा रहता है। दक्षिण पश्चिम मानसून भारत के उत्तरी भाग से 1 सितम्बर को लौटना शुरु कर देती है और 15 सितम्बर तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तथा गुजरात के अधिकांश भागों से नियंत्रित हो जाती है। 15 अक्टूबर तक यह दक्षिणी प्रायद्वीप को छोड़कर शेष समस्त भारतीय क्षेत्र से लौट जाती है। 15 दिसंबर तक इनका प्रभाव संपूर्ण भारत पर समाप्त हो जाता है।
नोट : लौटती हुई पवनें बंगाल की खाड़ी से जल वाष्प प्राप्त कर लेती है और उत्तर पूर्वी मानसून के रूप में तमिलनाडु में पहुँचकर वहाँ पर वर्षा करती है।
3. (C)
राष्ट्रीय नवीकरण निधि का प्रयोजन उद्योगों का पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण के लिये 9वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत 21 Dec 1992 को बनाया गया। इसका पहली बार प्रस्ताव 24 July 1991 को लाया गया। इसको श्रमिक संरक्षण एवं उद्योगों को गति देने के लिये लाया गया ताकि श्रमिक के काम में गुणवत्ता आ सके और बाजार में वस्तु प्रतिस्पर्धी बन सकें क्योंकि 1991 से खुले बाजार की नीति आ जाती है। इसके अन्तर्गत National Stock Exchange (NSE), NSDL (National Securities Depository Service Ltd), SHCIL (Stock Holding Corporation Limited) आदि आते हैं।
4. (D)
महामंदी के परिणामस्वरूप आर्थिक प्रतिलब्धि के लिये ‘‘नई व्यवस्था’’ की घोषणा प्रैâक्लिन रूजवेल्ट (1933-1937) ने किया था जो कि अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इस नीति को 1933-38 के बीच शामिल किया गया जिसे शामिल करने के लिए अमेरिका की संसद कांग्रेस द्वारा कानून बनाकर अधिनियम पारित कराया। इससे अमेरिका में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या दूर हुईं इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ एवं वित्तीय प्रणाली में भी इस नीति से सुधार हुआ।
5. (A)
जब विद्युत धारा बहती है तब वे चुम्बकीय क्षेत्र का निर्माण करते है जिसमें उत्तरी व दक्षिणी धु्रव क्रमश: होते हैं। जब दो विपरीत दिशा में प्रवाहित धारावाही चालक पास लाये जाते हैं, तो उनसे उत्पन्न चुंबकीय बल रेखायें समान प्रकृति का चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है, जिससे उनके मध्य प्रतिकर्षण बल कार्य करता है।
6. (C)
अनु.-61 के अनुसार राष्ट्रपति पर ‘संविधान का उल्लंघन’ करने पर महाभियोग चलाकर उसे पद से हटाया जा सकता है। महाभियोग संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किये जा सकते हैं। इन आरोपों पर सदन के एक चौथाई सदस्यों (जिस सदन में महाभियोग प्रारम्भ किया गया हैं।) के हस्ताक्षर होने चाहिए और राष्ट्रपति को 14 दिन का नोटिस देना चाहिए। महाभियोग का प्रस्ताव दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिए। तत्पश्चात विधेयक पारित होने की तिथि से राष्ट्रपति को पद से हटना पड़ेगा।
7. (C)
भारत संघ में 29 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश हैं। भारतीय संविधान के अनु.1 में कहा गया है ‘‘भारत अर्थात् इंडिया राज्यों का संघ होगा।’’ इस अनुच्छेद में दो बातों की तरफ संकेत है देश का नाम और शासन प्रणाली। भारत के संविधान और शासन प्रणाली का ढांचा Fedral होगा, किन्तु संविधान में Fedratio के बजाय यूनियन का उल्लेख है अर्थात् कोई भी घटक या इकाई भारत से अलग होने का अधिकार नहीं रखता।
8. (C)
अनुच्छेद 65 के अनुसार यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो पद का कार्यभार उप-राष्ट्रपति संभालेगा तथा यदि किन्ही कारणों से उप-राष्ट्रपति भी उपलब्ध नहीं है तो उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसके भी अनुपस्थित रहने की दशा में उसी न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश, जो उस समय उपलब्ध हों, राष्ट्रपति के कृत्यों का संपादन करेगा (राष्ट्रपति उत्तराधिकार अधिनियम, 1969)~ President's Discharge Of Function Bill, 1969.
9. (A)
‘अर्थशास्त्र’ चाणक्य द्वारा लिखित राजनीतिशास्त्र से सम्बन्धित पुस्तक है। अर्थशास्त्र पर भट्टस्वामी ने ‘प्रतिपदापंचिका’ नामक टीका लिखी। चाणक्य का एक नाम कौटिल्य भी है। चाणक्य चन्द्रगुप्त मौर्य के गुरू एवं प्रधानमंत्री थी।
10. (D)
21 अप्रैल 1526 ई. में पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर एवं इब्राहिम लोदी के मध्य लड़ा गया था। जिसमें बाबर की विजय हुई थी। पानीपत के प्र्रथम युद्ध में बाबर की विजय का मुख्य कारण उसका तोपखाना एवं कुशल नेतृत्व था।
Tags:
Question & Answer