प्रसिद्ध संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का निधन

  • प्रसिद्ध संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का मुंबई में ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) बीमारी के कारण 16 फरवरी,2022 को निधन हो गया। 
  • वह 69 वर्ष के थे।
  • उनका असली नाम अलोकेश लाहिरी था पर उन्हें प्यार से बप्पी दा के नाम से पुकारा जाता था
  • उनका जन्‍म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था।
  • बप्‍पी लहरी ने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। 
  • उन्हें पहला ब्रेक बंगाली फिल्म 'दादू' 1972 में मिल था। 
  • 1980 और 90 के दशक में उन्होंने कई जबरदस्त साउंड ट्रैक्स बनाए, इसमें 'वारदात', 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'डांस डांस', 'कमांडो', 'गैंग लीडर', 'शराबी' जैसी फिल्में शामिल रहीं। 
  • वहीं वर्ष 2020 में फिल्म 'बागी 3' में उनका आखिरी बॉलीवुड गाना 'बंकस' था।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CIVIL Engineering Finger Print Volume-1 (2025-26)

CIVIL Engineering Finger Print Volume-1 (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts