देश का पहला केबल रेल ब्रिज

  • जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में अंजी नदी पर देश का पहला केबल रेल ब्रिज बनेगा। 
  • यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर में कटरा और रियासी को जोड़ेगा. 
  • ये ब्रिज ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक हिस्सा है. 
  • इस पुल के जरिए कटरा से सीधे श्रीनगर के लिए ट्रेन चलाई जा सकेगी.
  • जबकि केबल रेल ब्रिज के लिए बनाए जा रहे खंभे की ऊंचाई नदी के तल से 331 मीटर है.
  • इस ब्रिज को 96 केबल के सपोर्ट से बनाया जा रहा है.
  • कोंकण रेलवे कार्पोरेशन को इस ब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New full-time director of Kotak Mahindra Bank

Anup Kumar Saha has been appointed as a full-time director of Kotak Mahindra Bank. His appointment is subject to regulatory approvals. Saha ...

Popular Posts