कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को भारत के औषधि महानियंत्रक की मंजूरी मिली


  • भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जैविक बायोलॉजिकल ई का COVID-19 वैक्सीन Corbevax को अंतिम स्वीकृति प्रदान की है। 
  • केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL) कसौली ने सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावकारिता मानकों के आधार पर जैविक बायोलॉजिकल ई की कोव‍िड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) की लगभग 6.5 करोड़ खुराक को मंजूरी दे दी है
  • भारत बायोटेक का कोवैक्सिन 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को दिया जा रहा है।
  • कॉर्बेवैक्स टीका इंट्रामस्क्युलर यानी मांसपेशियों के जरिए लगाया जाता है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाती है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New full-time director of Kotak Mahindra Bank

Anup Kumar Saha has been appointed as a full-time director of Kotak Mahindra Bank. His appointment is subject to regulatory approvals. Saha ...

Popular Posts