प्रश्न
1. भूमि की माप के आधार पर भू-राजस्व और ‘प्र्रति बिस्वा’ उपज का आकलन सबसे पहले किसके शासन काल में किया गया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज शाह तुगलक (d) सिकन्दर लोदी
2. निम्न में से कौन-सा विकल्प आदर्श पाठ योजना की विशेषता को प्रदर्शित करता है?
(a) उदाहरणों का प्रयोग (b) भाषा की सरलता
(c) व्यक्तिगत पथ प्रदर्शन (d) उपरोक्त सभी
3. ‘डूरण्ड कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) हॉकी (b) टेनिस
(c) फुटबॉल (d) बैडमिण्टन
4. आवेदक, ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ में किस धारा के अन्तर्गत वांछित सूचना प्राप्त कर सकता है?
(a) 6 (1) (b) 7 (1)
(c) 8 (1) (d) 11 (1)
5. निम्न में से किसका प्रावधान ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ 2009 में नहीं किया गया?
(a) 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना
(b) कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा तथा डोनेशन पर प्रतिबन्ध
(c) बच्चे को रोजगार की गारण्टी देना
(d) प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण करने की स्थिति में सार्वजनिक परीक्षा लेना
6. संसद का सदस्य न होते हुए भी निम्न में से कौन संसद की कार्यवाही में प्रतिभाग कर सकता है?
(a) महालेखा परीक्षक (b) महान्यायवादी
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (d) सॉलिसिटर जनरल
7. भारत के संविधान की प्रस्तावना में किस संविधान संशोधन के द्वारा ‘समाजवादी और पंथनिरपेक्ष’ शब्द को सम्मिलित किया गया है?
(a) 42वाँ संशोधन (b) 52वाँ संशोधन
(c) 46वाँ संशोधन (d) 43वाँ संशोधन
8. सर्वोच्च न्यायालय ने किस केस (वाद) में निर्णय देते हुए स्पष्ट किया कि संसद, संविधान के मूल स्वरुप में परिवर्तन नहीं कर सकती?
(a) गोलकनाथ केस में (b) केशवानन्द भारती केस में
(c) मिनरवाँ मिल्स केस में (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 370 (b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356 (d) अनुच्छेद 360
10. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ–
(a) सन् 1966 में (b) सन् 1976 में
(c) सन् 1986 में (d) सन् 1996 में
उत्तर
1. (A)
अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा सर्वप्रथम भूमि के माप के आधार पर भू-राजस्व का निर्धारण किया गया और यह राजस्व प्रति बिस्वा ( बीघा) के आधार पर आकलित किया गया था और इसके लिए ‘मसाहत पद्धति अपनाया गया।
2. (D)
आदर्श पाठ योजना के द्वारा छात्रों में आसानी से ज्ञान का स्थानान्तरण किया जा सकता है। आदर्श पाठ योजना की विशेषताएँ निम्न हैं–
1. उदाहरण का सही प्रयोग,
2. भाषा में सरलता हो,
3. शिक्षक को व्यक्तिगत पथ प्रदर्शक की भूमिका का निर्वहन,
4. शिक्षक-छात्र में सौहार्दपूर्ण व्यवहार,
5. कक्षा-कक्ष का प्रजातांत्रिक वातावरण।
3. (C)
डूरण्ड कप का संबंध फुटबाल खेल से है।
4. (A)
RTI Act, 2005 (सूचना का अधिकार अधिनियम-2005) के धारा 6(1) के अनुसार कोई व्यक्ति निर्धारित शुल्क जमा करके वांछित सूचना प्राप्त कर सकता है। यह एक वैधानिक अधिकार है।
5. (C)
शिक्षा का अधिकार अधिनियम अप्रैल, 2009 में पारित किया गया। इस अधिनियम का उद्देश्य शिक्षा का सामान्यीकरण करना था ताकि सभी को शिक्षा प्राप्त हो सके। शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की मुख्य बातें निम्न हैं–
1 - 6-14 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना।
2 - प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण होने के बाद उनका मूल्यांकन करना।
3 - कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा तथा डोनेशन पर प्रतिबंध लगाना।
4 - बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान से अवगत करना आदि।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 रोजगार की गारण्टी नहीं देता है।
6. (B)
भारत का महान्यायवादी भारत का प्रथम विधि अधिकारी होता है और भारत के राष्ट्रपति का कानूनी सलाहकार होता है। महान्यायवादी संसद का सदस्य नहीं होता है परन्तु संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार होता है। उसे संसद के मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार नहीं होता है।
7. (A)
42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 के द्वारा इसमें समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और राष्ट्र की अखण्डता शब्द जोड़े गये।
8. (B)
केशवानन्द भारती बनाम भारत संघ, वाद (1973) में सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि संविधान में परिवर्तन किया जा सकता है पर संविधान की मूल भावना में परिवर्तन नहीं होना चाहिए। इसे ही संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत कहते हैं।
9. (C)
अनुच्छेद 356–किसी राज्य के संवैधानिक तंत्र की विफलता पर उस राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा (राज्यपाल की सिफारिश पर)।
अनुच्छेद 352–राष्ट्रीय आपात की घोषणा से सम्बन्धित है।
अनुच्छेद 360–वित्तीय आपात काल (कभी नहीं लगाया गया है)।
10. (C)
भारत में उपभोक्ता (ग्राहक) के हितों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम सन् 1986 में संसद द्वारा पारित किया गया। इस अधिनियम का श्लोगन है–‘जागो ग्राहक जागो’।
Tags:
Question & Answer