अभ्‍यास मिलन 22


  • मिलन के 11वें संस्‍करण का समुद्री चरण जिसमें 26 जहाजों, एक पनडुब्‍बी तथा 21 विमानों ने भाग लिया था, 4 मार्च, 2022 को संपन्‍न हो गया।
  • साझेदार नौसेनाओं के बीच अनुकूलता, पारस्‍परिकता, आपसी समझ तथा समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए नौसेना प्रचालनों के सभी तीनों चरणों में जटिल तथा उन्‍नत अभ्‍यास किए गए।
  • समुद्री चरण सहभागी नौसेनाओं के बीच पारस्‍परिकता बढ़ाने के लिए अभ्‍यासों की एक श्रृंखला के साथ आरंभ किया गया था। 
  • समुद्र में अभ्‍यासों के पहले दो दिनों में अमेरिकी पी8ए विमान के साथ जटिल एंटी एयर वारफेयर ड्रिल शामिल थे, जो भाग लेने वाली नौसेनाओं के युद्धपोतों के निर्माण पर भारतीय लड़ाकू विमानों के हमलों में तेजी लाते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

75th death anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel

Prime Minister Modi paid tribute to the Iron Man, Sardar Vallabhbhai Patel, on his 75th death anniversary. Sardar Patel served as the first ...

Popular Posts