प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(08-04-2022)

प्रश्न

1. निम्न में से वह कौन-सा शहर है जो एशिया और यूरोप दोनो महाद्वीपों में है?
(a) बर्लिन (b) रोम
(c) इस्ताम्बुल (d) प्राग

2. वह कौन-सी एकमात्र भाषा है जो चीनी-तिब्बती लिपि में भारतीय नोटों पर छपी है?
(a) असमी (b) बंगला
(c) मणिपुरी (d) उडि़या

3. वाचन के समय पुस्तक की आँखों से दूरी होनी चाहिए।
(a) 9 इंच (b) 10 इंच
(c) 11 इंच (d) 12 इंच

4. निम्न में से कोंकणी किस प्रदेश की मुख्य भाषा है?
(a) केरल (b) मिजोरम
(c) गोवा    (d) अरुणाचल प्रदेश

5. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के ‘योजना प्रपत्र’ में समुदाय के अनुरूप कार्यप्रणाली का विवेचन किया गया है, जिसमें अध्यापक शिक्षा के सुझाव दिए गए हैं। 
निम्न में से कौन-सा सुझाव ‘योजना प्रपत्र’ में वर्णित नहीं है?
(a) विशिष्ट संस्तुतियाँ
(b) स्तरों के अनुसार उद्देश्य एवं पाठ्यक्रम का प्रारूप
(c) मूल्यांकन प्रक्रिया
(d) माध्यमिक विद्यालयों के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया

6. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय स्थित है–
(a) हेग में (b) प्राग में
(c) जेनेवा में (d) वियना में 

7. प्रथम वित्त आयोग ने आयकर के शुद्ध आगमन का कितने प्रतिशत संघ द्वारा राज्यों को दिए जाने की संस्तुति की?
(a) 40%  (b) 55%
(c) 80%  (d) 25%

8. विद्यालय में शिक्षक द्वारा सक्षम वातावरण बनाने के लिए किन बातों का पोषण करना चाहिए?
(a) सामाजिक विविधता के प्रति सम्मान का
(b) बच्चों के अधिकारों और गरिमा के प्रति सजगता के भाव का 
(c) सभी धर्मो के प्रति सहिष्णुता व आदर का भाव
(d) उपरोक्त सभी

9. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रन्थ शांरगदेव द्वारा रचित है?
(a) संगीत रत्नाकर (b) राग मंजरी
(c) गीत गोविन्द (d) संगीत मकरन्द

10. भारत में ब्रह्यपुत्र नाम से पुकारी जाने वाली नदी चीन में किस नाम से जानी जाती है?
(a) सिन्धु    (b) अवांग
(c) सांगपो (d) तांगवो


उत्तर

1. (C)
तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल एशिया एवं यूरोप दोनों महाद्वीपों में स्थित है। जबकि बर्लिन (जर्मनी), रोम (इटली) तथा प्राग (चेक गणराज्य) यूरोप में स्थित है।

2. (A)
असमी एकमात्र भाषा है जो चीनी-तिब्बती लिपि में भारतीय नोटों पर छपी है।

3. (B)
अध्ययन (वाचन) के समय पुस्तक की आँखों से दूरी 10 इंच होनी चाहिए। स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 सेमी. की होती है।

4. (C)
गोवा की मुख्य प्रादेशिक भाषा कोंकणी है तथा दूसरी मुख्य भाषा मराठी है। 

5. (D)
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के योजना-प्रपत्र में अध्यापकों को शिक्षा में माध्यमिक विद्यालयों के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया का उल्लेख नहीं किया गया है।

6. (C)
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना 1 जनवरी, 1995 ई. में की गयी थी। इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड) में स्थित है। वर्तमान में WTO की सदस्य संख्या 164 है। यह विश्व के व्यापार पर नजर रखने वाली प्रमुख संस्था है।

7. (B)
प्रथम वित्त आयोग का गठन 1951 में के. सी. नियोगी की अध्यक्षता में किया गया था। इस आयोग में आयकर के शुद्ध आगम का 55% संघ द्वारा राज्यों को दिए जाने की संस्तुति की थी।

8. (D)
विद्यालय में शिक्षक द्वारा सक्षम वातावरण बनाने के लिए निम्न बातों का पोषण करना चाहिए–
सामाजिक विविधता के प्रति सम्मान का।
बच्चों के अधिकारों और गरिमा के प्रति सजगता के भाव का।
सभी धर्मों के प्रति सहिष्णुता व आदर का भाव।
कक्षा में प्रजातांत्रिक स्वरूप स्थापित करना।

9. (A)
संगीत रत्नाकार संगीत पर लिखी गई प्रथम पुस्तक मानी जाती है। इस पुस्तक की रचना शारंग देव द्वारा की गई है।

10. (C)
भारत में ब्रह्मपुत्र नदी को चीन में सांगपो के नाम से जानी जाती है। तिब्बत में इसे यारलांगजांग तथा बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts