प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(19-04-2022)


प्रश्न-

1. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है–
(a) भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा (b) संसद द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा (d) लोकसभा द्वारा

2. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमाण्डर कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमन्त्री
(c) गृहमन्त्री (d) रक्षामन्त्री

3. नागरिक अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम  सम्बन्धित है–
(a) व्यक्तियों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा से 
(b) छुआछूत के खिलाफ सजा के प्रावधान से
(c) सामाजिक समुदायों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा से 
(d) नागरिकों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा से 

4. सामाजिक विज्ञान अध्ययन करता है–
(a) समाजों का (b) व्यक्तियों का
(c) सरकारों का (d) दर्शनों का

5. ‘‘जहाँ मस्तिष्क बिना भय के हो’’ कथन है–
(a) महात्मा गाँधी का (b) स्वामी विवेकानन्द का
(c) गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का (d) सरदार भगत सिंह का

6. सामाजिक विज्ञान पढ़ाने में आने वाली कठिनाइयों में से प्रमुख है–
(a) परिवर्तित होते रहना (b) बहुत जटिल होना
(c) अस्तित्वहीन होना (d) स्थानिक होना

7. कनिष्क का दरबारी चिकित्सक था–
(a) नागसेन (b) सुश्रुत
(c) चरक (d) अश्वघोष

8. एक शिक्षक को निम्न गुणों को अपनाना चाहिए–
(a) अभिनय (b) अधिगम
(c) संवाद कला (d) विभिन्न भूमिका निभाने वाला

9. प्राथमिक व द्वितीयक स्त्रोतों में अन्तर है–
(a) प्राथमिक स्त्रोत प्राथमिक है जबकि द्वितीयक स्त्रोत द्वितीयक है
(b) द्वितीयक स्त्रोत व्यक्ति से, सूचना से, काल से और अध्ययन किए जाने वाले विचारों से गहन सम्बन्ध रखता है
(c) प्राथमिक स्त्रोत व्यक्ति से, सूचना से, काल से और अध्ययन किए जाने वाले विचारों से गहन सम्बन्ध रखता है
(d) उपरोक्त सभी

10. प्रोजेक्ट वर्क महत्वपूर्ण होता है क्योंकि–
(a) यह बच्चों को रचनात्मक बनाता है
(b) बच्चों के लिए एक कार्यकलाप के रूप में होता है
(c) करके सीखना, सीखने का महत्वपूर्ण तरीका है
(d) यह शिक्षकों को रचनात्मक बनाता है


उत्तर-

1. (C)
भारत में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-124(2) में इसका वर्णन किया गया है।

2. (A)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-53 (2) में भारत के राष्ट्रपति को सर्वोच्च कमाण्डर घोषित किया गया है। भारत का राष्ट्रपति तीनों सेनाओं (जल, वायु तथा थल) का सेनाध्यक्ष होता है। 

3. (B)
नागरिक अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम समाज में फैली कुरीतियों  तथा छुआ-छूत के संबंध में सजा का प्रावधान करता है। यह अधिनियम नागरिक सुरक्षा अधिनियम-1955 के नाम से भी जाना जाता है। 18 मई, 1955 से यह अधिनियम पूरे भारत में लागू है।

4. (A)
सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत समाज की संरचना, उसके विकास एवं उसकी समस्याओं का अध्ययन करता है तथा उन कारकों की समस्या के समाधान का रास्ता बताता है, जो समाज के विकास में अवरोध उत्पन्न करते हैं।

5. (C)
उपर्युक्त कथन रवीन्द्रनाथ टैगोर का है। रवीन्द्रनाथ टैगोर के अनुसार–‘‘जहाँ मस्तिष्क बिना भय के हो, जहाँ ज्ञान नि:शुल्क हो, जहाँ विश्व टुकड़ों में न बंटा हो............ऐसी विश्वात्मा के बारे में सोचता हूँ।’’

6. (A)
सामाजिक विज्ञान का केन्द्र बिन्दु समाज होता है। समय परिवर्तन से समाज में परिवर्तन आते हैं तो सामाजिक विज्ञान को भी परिवर्तित होना स्वाभाविक है। अत: सामाजिक विज्ञान के अध्ययन के लिए कोई निश्चित मापदण्ड नहीं अपनाया जा सकता 

7. (C)
कुषाण शासक कनिष्क को कुषाण वंश का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। इसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक चरक रहते थे।

8. (D)
शिक्षक में विभिन्न भूमिका निभाने का गुण होना चाहिए ताकि अलग-अलग परिस्थितियों में शिक्षक अलग-अलग तरीके से बच्चों को ज्ञानार्जन करने को प्रोत्साहित कर सके तथा उन्हें रोचक जानकारियाँ उपलब्ध करा सके।

9. (C)
प्राथमिक स्रोत एवं द्वितीयक स्रोत में मुख्य अन्तर यह होता है कि प्राथमिक स्रोत वास्तविक एवं तथ्यात्मक होते हैं जबकि द्वितीयक स्रोत प्राथमिक स्रोत पर आधारित होते हैं। प्राथमिक स्रोत व्यक्ति से, सूचना से, काल से और अध्ययन किए जाने वाले विचारों से गहन सम्बन्ध रखता है।

10. (C)
प्रोजेक्ट वर्क बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें बच्चों को स्वतंत्रता पूर्वक करके सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM-Ajay Yojana

4,991 villages were declared as Adarsh ​​Grams in 2024-25 under PM-AJAY Yojana. Pradhan Mantri Adarsh ​​​​Jatis Abyudaya Yojana (PM-AJAY) is...

Popular Posts