प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(26-04-2022)


प्रश्न-

1. गल्फ स्ट्रीम पायी जाती है
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) आर्वâटिक महासागर में
(d) अन्ध महासागर के पश्चिमी किनारे पर

2. 97 प्रतिशत वायुमण्डल पृथ्वीतल से.............तक पाया जाता है।
(a) 50 किमी (b)  8 किमी
(c) 18 किमी (d) 29 किमी

3. घाटी की गहराई का सामान्यत: कारण होता है-
(a) अपघर्षण (b) संक्षारण
(c) संकर्षण (d) अपरदन

4. किसी राज्य के नाम में परिवर्तन किया जा सकता है-
(a) प्रधानमंत्री द्वारा (b)  संसद द्वारा
(c) राज्य विधान सभा द्वारा (d) राष्ट्रपति द्वारा

5. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाता है-
(a) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(b) योजना आयोग
(c) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण
(d) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय

6. निम्न में से कौन-सा सिधु समाज का सबसे मानकीकृत उत्पाद था?
(a) मृद्भाण्ड (b)  मृण्मूर्तियाँ
(c) इंटे (d) मूर्तियाँ

7. रोम के साथ दक्षिण भारत के व्यापार का सजीव वर्णन करने वाला ग्रंथ है-
(a) मणिमेगलै (b) सिलप्पदीकारम
(c) पुरनानूरु (d) मदुरईवंâजी

8. निम्न में से किस शासक वंश ने कभी भी जैन धर्म को संरक्षण नहीं दिया?
(a) राष्ट्रवूâट (b) कदम्ब
(c) चोल (d) मौर्य

9. चोल राजवंश के प्रवर्तक थे-
(a) विजयालय (b) आदित्य
(c) परांतक (d) उत्तम चोल

10. निम्न में से कौन-सी विशेषता संसदीय प्रणाली का तत्व है?
(a) प्रधानमंत्री की निश्चित कार्य अवधि
(b) सामूहिक उत्तरदायित्व
(c) कार्यपालिका व व्यवस्थापिका का पृथक्करण
(d) नाममात्र व वास्तविक कार्यपालिका का सम्मिश्रण

 
उत्तर-

1. (D)
गल्फ स्ट्रीम की धारा अन्ध महासागर (अटलांटिक महासागर) के पश्चिमी किनारे पर मैक्सिको की खाड़ी में चलती है। यह धारा गर्म जल धारा होती है। 

2. (D)
पृथ्वी से 29 किमी. की ऊचाई तक वायुमण्डल का 97% स्थित है। 

3. (B)
घाटी की गहराई का सामान्य कारण संक्षारण होता है।  

4. (B)
किसी राज्य का नाम उसकी सीमा में परिवर्तन करने की शक्ति संसद में निहित होती है।

5. (A)
भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने का उत्तरदायित्व केन्द्रिय सांख्यिकी संगठन  को हो। केन्द्रिय सांख्यिकी संगठन की स्थापना 2 मई 1951 को की गई थी।  

6. (C)
सिन्धु समाज का सबसे मानकीकृत उत्पाद ईंट थे।

7. (B)
रोम के साथ दक्षिण भारत के व्यापार का सजीव वर्णन करने वाला ग्रंथ सिलप्पदीकारम था। इस ग्रंथ का लेखक इलंगो आदिगल था। इस ग्रंथ का नायक कोवलन तथा नायिका कन्नगी थी।

8. (C)
चोल वंश के शासक शैव थे। इनके द्वारा कभी भी जैन धर्म को संरक्षण नहीं दिया गया। 

9. (A)
चोल वंश का प्रवर्तक विजयालय था। इसे ही चोल वंश का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। 

10. (B)
सामूहिक उत्तरदायित्व की विशेषता संसदीय प्रणाली का तत्व है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

NLC Graduate Executive Trainee Vacancy 2025

NLC Graduate Executive Trainee Vacancy 2025 (Graduate Executive Trainee) Advt. No. 2024   Important Dates Fee Start Date : ...

Popular Posts