अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2022

  • अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की वार्षिक रिपोर्ट में भारत को दूसरे वर्ष अर्थात् 2021 में भी धार्मिक स्वतंत्रता का सर्वाधिक उल्लंघन करने के लिये ‘कंट्रीज़ ऑफ पर्टिकुलर कंसर्न’ (प्रमुख चिंता वाले देशों) की श्रेणी में सूचीबद्ध करने की सिफारिश की गई है।
  • इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने वर्ष 2021 में भारत में मानवाधिकारों पर एक सशक्त और आलोचनात्मक रिपोर्ट जारी की थी।
  • USCIRF एक स्वतंत्र, द्विदलीय अमेरिकी संघीय सरकारी आयोग है, जो विदेशों में धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकार की रक्षा के लिये समर्पित है। 
  • यह अमेरिकी प्रशासन के लिये एक सलाहकार निकाय है। 
  • USCIRF’s की 2022 की वार्षिक रिपोर्ट विदेशों में धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता के अमेरिकी सरकार के प्रचार को बढ़ाने के लिये सिफारिशें प्रदान करती है।   
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB JE 2 Stage Civil & Allied Engineering Study Material & Question Bank (2024-25)

RRB JE 2 Stage Civil & Allied Engineering Study Material & Question Bank (2024-25) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts