AXIS और IDBI बैंक पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना


  • भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी दिशानिर्देशों सहित विभिन्न उल्लंघनों के लिए एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक पर जुर्माना लगाया है।
  • आरबीआई द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए एक्सिस बैंक पर 93 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है। 
  • आरबीआई ने ऋणदाता ने लोन और एडवांस से जुड़े कुछ प्रावधानों, केवाईसी) दिशानिर्देशों और 'बचत बैंक खातों में न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव न करने पर ये पेनल्टी लगाया है। 
  • आरबीआई ने आईडीबीआई बैंक पर भी 90 लाख रुपये का जुर्माना  लगाया है। 
  • आईडीबीआई बैंक को  रिपोर्टिंग' पर निर्देशों का पालन न करने, धोखाधड़ी - वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों द्वारा वर्गीकरण और रिपोर्टिंग' पर निर्देशों का पालन न करने के लिए पेनल्टी लगाया गया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Wetlands Day

World Wetlands Day is celebrated every year on the second day of February. This day marks the date of adoption of the Convention on Wetlands...

Popular Posts