- प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल‚ 2022 को पूरे विश्व में ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ मनाया जाता हैं।
- इस दिवस को पुस्तकों के अध्ययन एवं कापीराइट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता हैं।
- वर्ष 1995 में पेरिस में आयोजित यूनेस्को की सामान्य सभा में प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था।
- इस वर्ष मैक्सिको के ग्वाडलजारा शहर को विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया।
- 23 अप्रैल‚ 1616 को ही तीन महान साहित्यकार विलियम सेक्सपियर‚ मिगुएल डी सर्वांटेस और इंका गार्सिलासो डे ला वेगा का की मृत्यु की वर्षगांठ होती हैं इसी वजह से 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ मनाया जाता हैं
Tags:
वर्ष/दिवस/सप्ताह