भारत और चिली के बीच दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया गया

  • केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और चिली के बीच दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दे दी है।
  • द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागभारत सरकार और चिली सरकार के बीच दिव्यांगता के क्षेत्र में संयुक्त पहल के माध्यम से सहयोग को प्रोत्साहित करेगा। 
  • यह भारत और चिली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा।
  • दिव्यांगता के क्षेत्र में विशेष रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा व्यक्त करने वाले देशों के बीच एक संयुक्त आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गएः

(i) दिव्यांगता से जुड़ी नीति और सेवाएं प्रदान करने के बारे में जानकारी साझा करना।

(ii) सूचना और ज्ञान का आदान-प्रदान।

(iii) सहायक उपकरण संबंधी प्रौद्योगिकी में सहयोग।

(iv) दिव्यांगता के क्षेत्र में पारस्परिक हित की परियोजनाओं का विकास।

(v) दिव्यांगता की प्रारंभ में पहचान और रोकथाम।

(vi) विशेषज्ञोंशिक्षाविदों और अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों का आदान-प्रदान।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

BPSC TRE XI-XII HINDI & GENERAL STUDIES Solved & Practice Book 2025

BPSC TRE XI-XII HINDI & GENERAL STUDIES Solved & Practice Book 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts