प्रश्न-
1. लोकसभा के विघटन होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष कार्यरत रहता है
(a) नई लोकसभा के गठन तक
(b) राष्ट्रपति द्वारा नये लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति तक
(c) नये लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक
(d) नयी सरकार के गठन तक
2. मलयालम पुस्तक ‘लीला तिलकम्’ की विषय-वस्तु है
(a) इतिहास (b) धर्म
(c) कला (d) व्याकरण
3. भारत के राष्ट्रपति के बारे में क्या सत्य है?
(i) वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है
(ii) वह सैन्य बलों का मुख्य कमाण्डर होता है।
(iii) यह राज्य का मुखिया होता है।
(iv) वह संघीय विधान मण्डल का हिस्सा होता है।
(a) (i) और (iii) (b) (i), (iii) और (iv)
(c) (ii), (iii) और (iv) (d) (i), (iii), (iii) और (iv)
4.भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ अधिसूचित है?
(a) 18 (b) 20
(c) 22 (d) 23
5. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार भारत की भूमि पर एक विदेशी को भी उपलब्ध है?
(a) सार्वजनिक सेवाओं के मामले में अवसर की समानता
(b) संचरण, निवास व व्यवसाय की स्वतंत्रता
(c) मात्र धर्म, प्रजाति, जाति व लिंग के आधार पर भेदभाव से संरक्षण
(d) जीवन व वैयक्तिक स्वतंत्रता का संरक्षण
6. निम्न मेें से किस सिंधु शहर के दो के स्थान पर तीन हिस्से थे?
(a) सुरकोटड़ा (b) लोथल
(c) कालीबंगा (d) धोलावीरा
7. राष्ट्रपति सदस्य मनोनीत कर सकता है?
(a) राज्यसभा में
(b) लोकसभा में
(c) राज्यसभा व लोकसभा दोनों में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. निम्न में से कौन एक ‘क्षेत्र भ्रमण’ का उदाहरण है?
(a) पुस्तक (b) पंचायत घर
(c) नक्शा (d) ग्लोब
9. संविधान की 11वीं अनुसूची में पंचायत राज संस्थाओं के लिए कितने विषय सूचीबद्ध है?
(a) 29 (b) 30
(c) 35 (d) 37
10. निम्न में से कौन ‘पेरियार’ के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) सी. बी. रमन पिल्लई (b) सी. एन. मुदालियर
(c) ई. वी. रामास्वामी नायकर (d) के. रामाकृष्ण पिल्लई
उत्तर-
1. (C)
लोकसभा अध्यक्ष नये लोकसभा के चुनाव तक अपने पद पर बना रहता है तथा अपने कत्र्तव्यों का निर्वाह करता है।
2. (D)
मलयालम पुस्तक ‘लीला तिलक्म’ की विषय वस्तु व्याकरण है।
3. (B)
भारत का राष्ट्रपति मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है साथ ही सैन्य बलों का मुख्य कमाण्डर होता है। राष्ट्रपति संघीय विधान मण्डल का अंग होता है। राज्य का मुखिया राज्यपाल को माना जाता है।
4. (C)
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में 22 भाषाओं को अधिसूचित किया गया है।
5. (D)
जीवन व वैयक्तिक स्वतंत्रता के संरक्षण का अधिकार भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को भी उपलब्ध है।
6. (D)
सिंधु सभ्यता के शहर सामान्यत: दो भागों में बँटे थे। परन्तु धौलावीरा शहर तीन भागों में विभक्त था। यह शहर गुजरात राज्य में स्थित था।
7. (C)
राष्ट्रपति को लोक सभा एवं राज्य सभा के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार प्राप्त है। राष्ट्रपति लोक सभा में 2 सदस्यों (आंग्ल भारतीय) को तथा राज्य सभा में 12 सदस्यों (कला, संस्कृति, फिल्म में विशेष स्थान प्राप्त) को मनोनीत करता है।
8. (B)
पंचायत घर क्षेत्र भ्रमण का उदाहरण होता है।
9. (A)
73वें संविधान संशोधन (1993) के द्वारा 11वीं अनुसूची के द्वारा पंचायती राजव्यवस्था को कार्य करने के लिए 29 विषय प्रदान किए गये है।
10. (C)
दक्षिण भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा समाज सुधारक ई.वी. रामास्वामी नायकर को परियार के नाम से भी जाना जाता है।
Tags:
Question & Answer