RBI ने मणप्पुरम फाइनेंस पर 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया


  • भारतीय रिजर्व बैंक  ने मणप्पुरम फाइनेंस  कंपनी पर 17.6 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया है।
  •  यह उल्लंघन प्रीपेड पेमेंट्स इंस्ट्रूमेंट्स यानी पीपीआई (PPI) और नो योर कस्टमर यानी केवाईसी (KYC) से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।
  • संस्था KYC और PPI को लेकर आरबीआई की तरफ से जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी। 
  • यह कार्रवाई नियामक अनुपालन मुद्दों पर आधारित है और इसका मतलब किसी भी लेनदेन या संगठन के अपने उपभोक्ताओं के साथ समझौते की वैधता पर निर्णय नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Breakthrough Prize 2025

The 2025 Breakthrough Prize, known as the “Oscars of Science”, honoured some of the world’s brightest scientists in the fields of physics, l...

Popular Posts