प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(01-06-2022)

प्रश्न-


1. असहयोग आंदोलन का निर्णय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में लिया गया?
(a) अहमदाबाद (b) बम्बई (c) नागपुर (d) पटना

2. 1930 ई. में डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन किसने स्थापित की?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (b) महात्मा गाँधी
(c) ज्योतिबा पूâले (d) मौलाना आ़जाद

3. दबाव समूह द्वारा अपनाये जाने वाले साधन है:
(i) प्रचार ((ii) लॉबीइंग (iii) प्रदर्शन
उचित उत्तर चुनिए - 
(a) (i) और (ii)  (b) (i) और (iii)  
(c) (ii) और (iii)  (d) (i), (ii) और(iii)

4. बहुउद्देशीय जलविद्युत् परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौन-से उद्देश्य पूरे किये जा सकते हैं?
(अ) जलविद्युत् उत्पादन (ब) नहरी सिंचाई
(स) बाढ़ नियंत्रण (द) जल-क्रीड़ा विकास
(य) पेयजल आपूर्ति
सही उत्तर चुनिए-
(a) अ, ब, द और य (b) अ, ब, स और य
(c)  अ, ब और य (d) अ, ब, स, द और य 

5. ‘वेल्लनवगई’ भूमि का एक प्रकार था जो चोल अभिलेखों में उल्लिखित है, इससे तात्पर्य है
(a) ब्राह्मणों को अनुदान में दी गई भूमि
(b) विद्यालयों को प्रदत्त भूमि
(c)  मंदिरों को दी गई भूमि
(d) गैर-ब्राह्मण कृषक की भूमि

6. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वारीय वन है?
(a) कोणधारी वन (b) मैंग्रोव वन
(c)  उष्णकटिबंधी पर्णपाती वन (d) उष्णकटिबंधी वर्षा वन

7. संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री है
(a) राज्यों का प्रमुख (b) संघ की मंत्रीपरिषद् का प्रमुख
(म्) संघ सरकार का प्रमुख (d) संघ प्रशासन का प्रमुख

8. बंगाल में ‘नील विद्रोह’ कब हुआ?
(a) मार्च, 1859 में (b) मई, 1857 में
(c)  अप्रैल, 1776 में (d) मार्च, 1880 में

9. शेरशाह ने हुमायूँ को परास्त किया
(a) चौसा (1539) के युद्ध में
(b) चन्देरी (1528) के युद्ध में
(c) गोलकुण्डा (1687) के युद्ध में
(d) दोहारिया (1532) के युद्ध में

10. कौन-सा राजनीतिक दल का उद्देश्य नहीं है?
(a) अपनी विचारधारा का प्रचार करना
(b) लोगों का आध्यात्मिक विकास करना
(c)  लोकमत का निर्माण करना
(d) सरकार बनाने की आकांक्षा




उत्तर



1. (C)
असहयोग आंदोलन चलाने का निर्णय कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में लिया गया। यह अधिवेशन वर्ष 1920 में किया गया तथा इस अधिवेशन के अध्यक्ष विजयराघवाचारी थे। 

2. (A)
दलितों के उत्थान के लिए डा. बी. आर. अम्बेडकर ने वर्ष 1930 ई. में डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन की स्थापना की थी। 

3. (D)
दबाव समूह एक गैर राजनीतिक संस्था होती है जो वर्ग विशेष के हितो की रक्षा के लिए सरकार पर दबाव डालती है। इसके लिए दबाव समूह द्वारा प्रचार, लॉबीइंग एवं प्रदर्शन आदि साधनों का सहारा लिया जाता है। 

4. (D)
बहुउद्देशीय जल विद्युत परियोजना वे होती है जो एक से अधिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बनाई जाती है। 

5. (D)
चोल सम्राज्य में गैर-ब्राह्मण कृषकों की भूमि को वेल्लनवगई कहा जाता था। इसका उल्लेख तंजावुर अभिलेख में मिलता है। 

6. (B)
मैग्रोव वन ज्वारीय वन होते है। ज्वारीय वन वे होते है जो क्षारीय, दलदली एवं तटीय क्षेत्रों के वन होते है। 

7. (B)
भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है। प्रधानमंत्री संसद के मंत्रीपरिषद का भी प्रमुख होता है। 

8. (A)
बंगाल में नील विद्रोह की शुरुआत वर्ष 1859 में किया गया यह आंदोलन बंगाल के नादिया जिले से प्रारम्भ किया गया था। नील आंदोलन का वर्णन दीन बंधु मित्र ने अपनी पुस्तक नील दर्पण में किया है। 

9 (A)
शेरशाह एवं हुमायूँ के बीच कई युद्ध हुए जिसमें वर्ष 1539 में चौसा का युद्ध लड़ा गया। इस युद्ध में हुमायूँ की पराजय हुई और हुमायूँ ने गंगा नदी में वूâद कर अपनी जान बचाई। चौसा स्थल बिहार राज्य में स्थित है। 

10. (B)

राजनीतिक दल का उद्देश्य मुख्यत: लोक मत का निर्माण कर सत्ता पर अधिकार करना है साथ ही अपनी विचारधारा का प्रचार करना है। लोगों की आध्यात्मिकता का विकास करना राजनैतिक दल का उद्देश्य नहीं होता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New President of Asian Cricket Council (ACC)

Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Mohsin Naqvi has officially taken charge as the new chairman of the Asian Cricket Council (ACC). Pakis...

Popular Posts