प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-05-2022)

प्रश्न-

1. 180° देशान्तर कहलाता है–
(a) प्रधान देशान्तर (b) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(c) ग्रीनविच रेखा (d) भूमध्य रेखा

2. निम्नलिखित दिल्ली सुल्तानों को काल क्रमानुसार संयोजित कीजिए। 
I. कुतुबुद्दीन ऐबक II. इल्तुतमिश
III. रजिया IV. नासिरूद्दीन महमूद
सही उत्तर को चुनिए :
(a) I, II, III, IV (b) I, IV, II, III
(c) II, I, III, IV (d) I, II, IV, III

3. कर्ण प्रयाग, संगम है
(a) भागीरथी व अलकनन्दा का
(b) भागीरथी व पिण्डार का
(c) धोली गंगा व अलकनन्दा का
(d) अलकनन्दा व पिण्डार का 

4. भारी वर्षा से अत्यधिक निक्षालन वाले क्षेत्रों में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(a) काली (b) लैटेराइट
(c) जलोढ़ (d) पर्वतीय

5. आई एम एफ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य है?
I. आई एम एफ में 188 सदस्य राष्ट्र है। 
II. यह राष्ट्र संघ का एक विशिष्ट अधिकरण है।
III. आई एम एफ में सदस्य राष्ट्रों को समान वोटिंग अधिकार नहीं है।
IV. यह भुगतान सन्तुलन संकट के समय सदस्य देशों को ऋण व तकनीकी सलाह उपलब्ध कराता है।
(a) I और II (b) I और III
(c) I और IV   (d) ये सभी

6. वेम्बनाद है-
(a) एक बन्दरगाह (b) लैगून झील
(c) पर्वत चोटी (d) बहुउद्देशीय परियोजना

7. एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल के संस्थापक थे–
(a) सर जेम्स ग्राण्ट (b) मैक्स मूलर
(c) सर विलियम जोन्स (d) मैकाले

8. लक्षण जो दबाव समूह पर तो लागू होता है किन्तु राजनीतिक दल पर नहीं, वह है–
(a) निर्वाचन में अपने प्रत्याशी खड़े करना
(b) सम्पूर्ण समाज की हित साधना का उद्देश्य
(c) सदस्यता अनन्य होती है
(d) राजनीतिक प्रक्रिया का स्वयं भाग नही बनते 

9. अधिकार जो कानूनी अधिकार के रुप में तो है, किन्तु मौलिक अधिकार के रुप में नहीं –
(a) अबाध भ्रमण की स्वतन्त्रता 
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) अल्पसंख्यक वर्गो को शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना का अधिकार 
(d) सम्पत्ति का अधिकार

10. भारतीय उपमहाद्वीप में लौटता हुआ मानसून कहलाता है–
(a) दक्षिण-पश्चिम मानसून (b) दक्षिण-पूर्व मानसून
(c) उत्तर-पूर्व मानसून (d) उत्तर-पश्चिम मानसून



उत्तर-


1. (B)
1884 ई. में वाशिंगटन में एक संधि के द्वारा 180° देशांतर को एक काल्पनिक रेखा निर्धारित किया गया। इसे ही अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा भी कहते हैं। 

2. (A)
गुलाम वंश के शासकों का क्रम–
कुतुबुद्दीन ऐबक-इल्तुतमिश-रजिया-नासिरुद्दीन महमूद
कुतुबुद्दीन ऐबक ने गुलाम वंश की स्थापना की परन्तु गुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक इल्तुतमिश को माना जाता है।

3. (D)
उत्तराखण्ड में अलकनन्दा तथा पिण्डार नदी के संगम पर कर्ण प्रयाग स्थित है। यह उत्तराखण्ड के पंच प्रयाग स्थलों में से एक है।

4. (B)
भारी वर्षा से अत्यधिक निक्षालन वाले क्षेत्रों में लैटेराइट प्रकार की मिट्टी पाई जाती है। इस प्रकार की मिट्टी में आयरन (लोहा) तथा एल्युमिनियम की अधिकता पाई जाती है। इस प्रकार की मिट्टी का विस्तार मुख्यत: केरल, मालाबार क्षेत्र, छोटा नागपुर एवं मेघालय में हैं।

5. (B)
IMF (अन्तर्राष्ट्रय मुद्रा कोष) एक वैश्विक बैंक है जिसके सदस्य राष्ट्रों की संख्या 189 है। इस बैंक में सदस्य राष्ट्रों को समान वोटिंग का अधिकार नहीं दिया गया है, वोटिंग का अधिकार सदस्य राष्ट्रों को उनके मौद्रिक अनुपात में दिया गया है। IMF भुगतान संतुलन की व्यवस्था तो करता है परन्तु सदस्य देशों के लिए इसका उपाय नहीं सुझाता है। 

6. (B)
वेम्बनाद एक लैगून झील है जो केरल के विक्टोरिया झील में स्थित है। यहाँ पर भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-47 स्थित है जो मात्र छ: किलोमीटर है।

7. (C)
एशियाटिक सोसायटी आफ बंगाल की स्थापना 1784 ई. में सर विलियम जोंस द्वारा कलकत्ता में की गई।

8. (D)
दबाव समूह ऐसी संस्था होती है जो चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेती तथा गैर राजनीतिक होती है तथा किसी वर्ग विशेष के हितों की रक्षा के लिए सरकार को प्रोत्साहित करती है।

9. (D)
सम्पत्ति का अधिकार वर्तमान में कानूनी अधिकार है मौलिक अधिकार नहीं। पूर्व में सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार था। परन्तु 44वें संविधान संशोधन (1978) द्वारा इसे  कानूनी अधिकार के रूप में अनुच्छेद 300 (क) में शामिल कर दिया गया।

10. (C)
उत्तर-पूर्व मानसून को भारतीय उपमहाद्वीप में लौटता हुआ मानसून कहते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dada Saheb Phalke Award 2024

Veteran actor Mithun Chakraborty will be honoured with the prestigious Dadasaheb Phalke Award, the government's highest honour in the fi...

Popular Posts