प्रश्न-
1. मानव शरीर के किस अंग से इन्सुलिन का स्राव होता है?
(a) अग्न्याशय (b) गुर्दा
(c) गॉल ब्लेडर (d) यकृत
2. निम्नलिखित में से पोलियो की बीमारी होने का कारण क्या है?
(a) बैक्टीरिया (b) मच्छर
(c) वायरस (d) तिलचट्टे
3. ओजोन परत के क्षरण के कारण क्या होता है?
(a) स्तन कैंसर (b) त्वचा कैंसर
(c) फेफड़ों का कैंसर (d)) रक्त कैंसर
4. घूमर..............का लोक नृत्य है।
(a) मिजोरम (b) पुडुचेरी
(c) गुजरात (d) राजस्थान
5. जॉन लॉक ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) बल का सिद्धांत
(b) पैतृक सिद्धांत
(c) दैवी अधिकारों का सिद्धांत
(d) सामाजिक संपर्क सिद्धांत
6. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है?
(a) शराब पर आबकारी शुल्क
(b) पूँजीगत अभिलाभ कर
(c) सीमा शुल्क
(d) निगम कर
7. किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान..............होता है।
(a) उसके वाष्पदाब से दुगुना
(b) उसके वाष्पदाब के बराबर
(c) उसके वाष्पदाब से आधा
(d)) उसके वाष्पदाब से असम्बद्ध
8. किस राज्य/संघ शासित राज्य में भारत का प्रथम प्लाज्मा बैंक स्थापित करने की घोषणा की गयी ?
(a) हरियाणा (b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार (d) दिल्ली
9. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगों को ध्रुवित नहीं किया जा सकता?
(a) रेडियो
(b) पराबैंगनी
(c) अवरक्त
(d) पराश्रव्य
10. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(a) विंडोज विस्टा (b) लायनक्स
(c) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (d) एपल का मैक ओएस
उत्तर
1. (A)
अग्न्याशय कशेरूकी जीवों के पाचन व अन्त:स्रावी प्रणाली का एक ग्रन्थि अंग है। यह इन्सुलिन, ग्लुकागोन व सोमेटोस्टेटिन जैसे कई जरूरी हार्मोन्स बनाने वाली अन्त: स्रावी ग्रन्थि है और साथ ही यह अग्न्याशयी रस निकालने वाली एक बहि:स्रावी ग्रन्थि भी है, इस रस में पांचक किण्वक होते हैं।
2. (C)
पोलियों होने का मुख्य कारण वायरस होता है। यह रोग अधिकाशत: बच्चों को होता है। इसका संक्रमण मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह पानी या मल पदार्थ अस्वच्छ भोजन के साथ जल के संक्रमण आदि से हो सकता है। पोलियो के वायरस 3 प्रकार के होते है, टाइप-1, टाइप-2, टाइप 3 इसे विज्ञान की भाषा में ‘फिल्टरेवल न्यूरोटापिक’ (स्पाइनल कीड़े) के नाम से जान जाता है।
3. (B)
ओजोन परत समताप मण्डल में लगभग 15-35 k.m. ऊँचाई के बीच पायी जाती है। पर्यावरणीय प्रदूषण के कारण ओजोन परत में ह्रास देखा गया है। ओजोन परत में कमी के कारण अधिक मात्रा में पराबैगनी किरणे पृथ्वी तक पहुँचती हैं। जिसके कारण मनुष्य में त्वचा वैंâसर होता है। इसके साथ ही पराबैगनी किरणों से आँखो तथा प्रतिरक्षी तन्त्र को भी नुकसान पहुंचता है। ज्ञातव्य है कि रेफ्रीजेरेटर, अग्निशमन यंत्र तथा ऐरो सोल स्प्रे में उपयोग किए जाने वाले क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन (CFC) से ओजोन परत का ह्रास होता है।
4. (D)
घूमर राजस्थान का प्रचलित लोकनृत्य हैं, जिसे केवल स्त्रियाँ करती है। इसका निर्माण भील जनजाति द्वारा किया गया तथा बाद में अन्य राजस्थानी समुदाय द्वारा अपना लिया गया इसमें अधिकतर महिलाएँ घूंघट लगाकर और एक घुमेरदार पोशाक जिसे ‘घाघरा’ कहते है, पहनकर करती है।
5. (D)
सामाजिक संविदा या सम्पर्वâवादी विचारकों में हॉब्स, लॉक एवं रूसों का नाम प्रमुख्ता से लिया जाता है। जॉन लॉक ने संविदावादी सिद्धांत के साथ-साथ सीमित सम्प्रभुत्ता का सिद्धांत एवं निजी सम्पत्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किया। जॉन लॉक ने तीन प्रकार के प्राकृतिक अधिकार जीवन, सम्पत्ति एवं स्वतंत्रता के अधिकार का प्रतिपादन किया।
6. (A)
कर एक प्रकार का अनिवार्य भुगतान है जो उस व्यक्ति को अनिवार्य रूप से सरकार को देना पड़ता है। जो कर आधार से संबन्धित होता है तथा जिसके बदले कर दाता को आवश्यक रूप से कोई लाभ नहीं प्राप्त होता। कर आधार से आशय उससे है जिसको आधार बनाकर कर लगाया जाता है। जैसे आयकर का कर आधार आय है।
कर दो प्रकार के होते हैं - 1. प्रत्यक्ष कर 2. अप्रत्यक्ष कर
प्रत्यक्ष कर जो राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है उसमें भू रजस्व, कृषि आय पर कर, व्यवसाय कर, पथ कर जबकी राज्य सरकार के अप्रत्यक्ष कर में बिक्री कर, स्टाम्प शुल्क वाहनों पर कर, विज्ञापन पर कर, शिक्षा उपकर, शराब पर आबकारी शुल्क इत्यादि।
7. (A)
किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान उसके वाष्पदाब से दोगुना होता है। आण्विक द्रव्यमान = 2 X वाष्पदाब
8. (D) :
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए भारत का प्रथम प्लाज्मा बैंक स्थापित करने की घोषणा की। इसे दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायलरी साइंसेज में स्थापित किया जायेगा।
9. (D)
पराश्रव्य ध्वनि तरंगे 20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की होती है जो मनुष्य को सुनाई नहीं पड़ती। मनुष्य की श्रवणशक्ति 20 से 20,000 कंपन प्रति सेकेण्ड की होती है। पराश्रव्य तरंगों को ध्रुवित नहीं किया जा सकता है। इन तरंगों का तरंगदैध्र्य साधारणतया 10 से 4 सेमी. होता है।
10. (C)
ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों का वह समूह है, जो कम्प्यूटर सिस्टम तथा उसके विभिन्न संसाधनों के कार्यों को नियंत्रित करता है। तथा हार्डवेयर, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तथा उपयोगकर्ता के बीच संबंध स्थापित करता है। इसके मुख्य कार्य है- (1) कम्प्यूटर चालू किये जाने पर सॉफ्टवेयर को द्वितीयक मेमोरी से लेकर प्राथमिक मेमोरी में डालना तथा कुछ मूलभूत क्रियाएं स्वत: प्रारम्भ करना। (2) मेमोरी और फाइल प्रबंधन करना (3) हार्डवेयर एवं साँफ्टवेयर से संबंधित विभिन्न दोषों (errors) को इंगित करना आदि। इसके उदाहरण है-विडोंज विस्टा, लायनक्स, एप्पल का मैक ओएस आदि।
Tags:
Operations & Campaign