रोडवेज में 3000 संविदा बस कंडक्टरों की होगी भर्ती


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 3000 संविदा पर बस कंडक्टरों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर के क्षेत्रीय अफसरों को मंजूरी दे दी गई है। 
भर्ती प्रक्रिया जेम पोर्टल के जरिए होगी। जिसमें महीने में कम से कम 5000 किलोमीटर बस संचालन करने वाले संविदा कंडक्टरों को एक रुपये 59 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से हर महीने भुगतान किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यार्थियों की शैक्षित योग्यता इंटरमीडियट के साथ थ्री सी प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

महीने में 22 दिन ड्यूटी करके न्यूनतम पांच हजार किलोमीटर बस संचालन पर 7950 रुपये वेतन के सथ 13 फीसदी अंशदान ईपीएफ भी मिलेगा।

 परिवहन निगम के एमडी एके सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में तीन हजार संविदा बस परिचालकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Hindi Medium Science, Math, GK, Reasoning 2026

RRB Hindi Medium Science, Math, GK, Reasoning 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts