प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(31-05-2022)


प्रश्न

1. शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है-
(a) 9 नवम्बर (b) 10 नवम्बर 
(c) 11 नवम्बर (d) 12 नवम्बर

2. राजा बिंबिसार के दरबार में उस प्रसिद्ध चिकित्सक का क्या नाम है जो भगवान बुद्ध के निजी चिकित्सक थे?
(a) अजातशत्रु (b) सारिपुत्त
(c) जीवक (d) राहुला

3. ‘योग-दर्शन’ के प्रवर्तक कौन थे? 
(a) महर्षि जैमिनी (b) स्वामी रामदेव
(c)   महर्षि पतंजलि (d) महर्षि अरविन्द

4. मुहम्मद गोरी किस वर्ष पृथ्वीराज तृतीय से पराजित हुआ था?
(a) 1471 (b) 1191 
(c) 1391 (d) 1061

5. ‘लंगर’ की परम्परा किसने आरम्भ की? 
(a) गुरू नानक (b) गुरू अंगद
(c) गुरू रामदास (d) गुरू गोविन्द सिंह

6. थॉमस रो मुगल सम्राट जहाँगीर से किस किले में मिला था? 
(a) आगरा (b) इलाहाबाद 
(c) झांसी (d) अ़जमेर

7. वास्को डी गामा, एक पुर्तगाली अन्वेषक ने ––––– वर्ष में भारत के समुद्री मार्ग की खोज की थी। 
(a) 1598 (b) 1500 
(c) 1498 (d) 1600

8. भारत में सबसे पहली जनगणना किस वर्ष में हुई थी? 
(a) 1852 (b) 1872
(c) 1881 (d) 1952

9. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(a) सैयद अहमद खान (b) मोहम्मद अली जौहर 
(c) मुहम्मद इकबाल (d) सैयद अमीर अली

10. गांधीजी का नमक-सत्याग्रह आन्दोलन ‘दांडी-मार्च’ कब प्रारंभ हुआ? 
(a) 10 मार्च, 1930 (b) 12 मार्च, 1930
(c) 4 अप्रैल, 1930 (d) 4 फरवरी, 1922


उत्तर


1. (b) : 10 नवम्बर को प्रतिवर्ष विश्वभर में शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 

2. (c) बिम्बिसार हर्यक वंश का संस्थापक था। वह बौद्ध धर्म का अनुयायी था। इसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक रहते थे, जिन्हें भगवान बुद्ध का निजी चिकित्सक के रूप उनकी सेवा के लिए भेजा गया था। 

3. (c) योग दर्शन के प्रवर्तक महर्षि पतंजलि थे। इनका जन्म गोनारद्य (गोनिया) में हुआ था। माना जाता है कि वे व्याकरणाचार्य पाणिनी के शिष्य थे। भारतीय दर्शन साहित्य में महर्षि पतंजलि के लिखे हुए तीन ग्रन्थ मिलते हैं-
1. योगसूत्र  2. महाभाष्य 3. आयुर्वेद पर ग्रन्थ

4. (b) : पृथ्वीराज चौहान तृतीय ने 1191 ई. में तराईन की पहली लड़ाई में मुस्लिम शासक शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी को पराजित किया। तराईन के दूसरे युद्ध (1192) में वह मुहम्मद गोरी से पराजित हुआ और भारत में तुर्की राज्य की स्थापना हुई। 

5. (a) सिक्खपंथ की स्थापना गुरूनानक ने की थी। वे सिखों के पहले गुरू थे उन्होंने सिक्ख के प्रचार के लिए संगतों की स्थापना की तथा लंगर व्यवस्था को स्थापित किया। दूसरे गुरू लहना (गुरू अंगद) ने नानक द्वारा स्थापित ‘लंगर व्यवस्था’ को स्थायी बनाया।

6: (d) 1615 में जहॉगीर अजमेर के किले में सर टामस रो से तथा 1608 में कैप्टन हाकिन्स से राज दरबार में मिला था।

7. (c) : वास्कोडीगामा एक पुर्तगाली नाविक था। वास्कोडीगामा ने भारत के समुद्री मार्ग की खोज सर्वप्रथम 20 मई, 1498 ई. को की थी। यह समुद्र के रास्ते से भारत पहुँचने वाले प्रथम व्यक्ति थे। 

8.  (b)
• भारत में जनगणना की शुरूआत 1872 में लार्ड मेयो के कार्यकाल में हुई।
• भारत में नियमित जनगणना की शुरूआत 1881 में लार्ड रिपन के कार्यकाल में हुई
• 2011 की जनगणना भारत की 15वीं जनगणना तथा स्वतंत्र भारत की 7वीं जनगणना है।

9. (a) : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना सर सैयद अहमद खान ने 1875 ई. में मोहम्मड़न एंग्लो–ओरिएंटल कॉलेज के रूप में स्थापित किया था। मोहम्मड़न एंग्लो–ओरिएंटल कॉलेज 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बन गया।

10 : (b) 12 मार्च 1930 को गाँधी जी ने वायसराय को सूचित किया कि वे अपने 78 अनुयायियों के साथ दांडी यात्रा करने जा रहे हैं। ‘दांडी मार्च’ अंग्रेजों द्वारा लाये गये नमक कानून के विरोध में था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Mobility Global Expo 2025

On January 17, the second edition of India Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India, was inaugurated by Prime Minister ...

Popular Posts