प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(29-06-2022)


प्रश्न-


1. जजिया किसके शासन काल में पुन: लगाया गया था?
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर (d) हुमायूँ

2. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(a) लॉर्ड कैंनिग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक

3. पागलपन्थी विद्रोह वस्तुत: एक विद्रोह था–
(a) भीलों का (b) गारों का
(c) गोण्डों का (d) कोलियों का

4. देशी भाषा प्रेस अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(a) 1884 ई. में  (b) 1875 ई. में 
(c) 1882 ई. में (d) 1878 ई. में 

5. 1907 ईसवी में काँग्रेस का विभाजन किस स्थान पर हुआ?
(a) बनारस (b) कलकत्ता 
(c) नागपुर (d) सूरत

6. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था जब `पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव पारित हुआ था?
(a) दादा भाई नौरोजी (b) जवाहर लाल नेहरू
(म्) लाला लाजपत राय (d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

7. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सी एक, संविधान सभा निर्वाचित किए जाने की पद्धति थी?
(a) सर्वजनीन वयस्क मताधिकार
(b) अंशत: प्रांतीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित एवं अंशत: गवर्नर जनरल द्वारा नामित
(c)  देशी राज्यों द्वारा नामित
(d) अंशत: प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित एवं अंशत: देशी नरेशों द्वारा नामित

8. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह घोषणा करता है कि `इंडिया जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ (यूनियन) होगा?
(a) अनुच्छेद 1 (b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3        (d) अनुच्छेद 4

9. मौलिक अधिकार -
(a) कभी भी निलम्बित नहीं किये जा सकते।
(b) प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलम्बित हो सकते हैं।
(c) राष्ट्रपति की इच्छा पर निलम्बित हो सकते हैं।
(d) आपातकालीन स्थिति में निलम्बित किये जा सकते हैं।

10. भारतीय संविधान निम्न में से कौन सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
(a) समान आवास का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(म्) धर्म पालन करने का अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार



उत्तर-



1. (B) औरंगजेब बहुसंख्यक हिन्दू प्रजा के प्रति बहुत कठोर था। एक आदेश के अनुसार हिन्दुओं को अपने मंदिरों की मरम्मत कराने का अधिकार न रहा और सूबेदार तथा मुहतसिबों को सभी हिन्दू मंदिरों एवं पाठशालाओं को तोड़ने की आज्ञा दी गयी। 1679 ई. में सभी हिन्दुओं पर पुन: जजिया कर लगा दिया। अकबर ने 1563 में तीर्थयात्रा कर तथा 1564 में जजिया कर समाप्त कर दिया था। भारत में जजिया कर सर्वप्रथम 712 ई. में मुहम्मद  बिन कासिम ने सिन्ध प्रान्त में लगाया था जिसे सल्तनतकाल के सुल्तानों ने जारी रखा था।

2. (A) 1857 के विद्रोह के समय लार्ड कैंनिग गवर्नर जनरल थे, जिन्होंने आपातकालीन मुख्यालय इलाहाबाद को बनाया। इलाहाबाद में विद्रोह जून, 1857के प्रारम्भ में हुआ। यहाँ विद्रोहियों की कमान मौलवी लियाकत अली ने संभाली थी, इन्हें जिले का सूबेदार घोषित कर दिया गया था। कर्नल नील ने यहाँ के विद्रोह को समाप्त किया।

3. (B) पागलपंथी विद्रोह करम शाह द्वारा चलाया गया एक अद्र्ध-धार्मिक प्रकृति का विद्रोह था, जो सत्य समानता व भाईचारे के सिद्धांतों के समर्थन हेतु था। करमशाह का पुत्र तथा उत्तराधिकारी टीपू मीर, र्धािमक तथा राजनैतिक उद्देश्यों से प्रेरित था। उसने जमीदारों के द्वारा किए गए अत्याचारों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। 1825 ई. में टीपू ने शेरपुर पर अधिकार कर लिया और वहां का स्वतंत्र शासक बन गया, उसने प्रशासनिक समस्या के लिए एक न्यायाधीश और जिलाधिकारी नियुक्त किया। विद्रोहियों ने गारों की पहाडि़यों तक उपद्रव किए तथा यह क्षेत्र 1840 से 1850 ई. तक उपद्रवग्रस्त बना रहा। 

4. (D) वर्नाकुलर प्रेस एक्ट, 1878 ई. में लार्ड लिटन के कार्यकाल में पारित हुआ। इस अधिनियम के माध्यम से सरकार ने भारतीय भाषा के समाचार पत्रों को अधिक नियंत्रण में लाने का प्रयत्न किया और इसे राजद्रोही लेखों को दबाने और दण्डित करने का सफल अस्त्र बनाया।  इस अधिनियम को ‘मुँह बंद करने वाला अधिनियम’ कहा गया है। इस अधिनियम का सबसे घिनौना पक्ष यह था कि इसके अनुसार देशी भाषा तथा अंगे्रजी भाषा के समाचार पत्रों में भेदभाव किया गया और इसमें अपराधी को अपील करने का अधिकार नहीं था। यह अधिनियम लार्ड रिपन द्वारा 1882 ई. में रद्द कर दिया गया।

5. (D) 1907 में सूरत में आयोजित कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन में उदारवादियों एवं उग्रवादियों में अध्यक्ष के पद को लेकर कांग्रेस का विभाजन हुआ। उग्रवादी जहां लाला लाजपत राय को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते थे वहीं उदारवादी रास बिहारी घोस को अध्यक्ष बनाना चाहते थे। अत: रास बिहारी घोष अध्यक्ष बनने में सफल रहे। सूरत का कांग्रेस अधिवेशन 26 दिसम्बर 1907 को ताप्ती नदी के किनारे हुआ था।

6. (B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (31 दिसम्बर, 1929) में जवाहर लाल नेहरू को अध्यक्ष चुना गया। इस अधिवेशन में नेहरू समिति की रिपोर्ट को निरस्त कर दिया गया, जिसमें भारत के लिए `अधिराज्य' की मांग की गई थी। इस अधिवेशन में `पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके अनुसार कांग्रेस के संविधान में `स्वराज' शब्द का अब से अर्थ पूर्ण स्वतंत्रता या पूर्ण स्वराज होगा। इसे राष्ट्रीय आंदोलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 

7. (D) कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा निर्वाचित किये जाने की पद्धति अंशत: प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित एवं अंशत: देशी रियासतों द्वारा नामित थी। कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के तहत भारत के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया। इस संविधान सभा में कुल 389 सदस्य (होंगे), का उपबन्ध किया गया। इनमें से 292 सदस्य गवर्नर प्रान्तों के, 4 सदस्य चीफ कमिश्नर प्रान्तों के तथा 93 सदस्य देशी रियासतों से होंगे। ये सदस्य अंशत: प्रान्तीय विधानसभाओं द्वारा निर्वाचित एवं अंशत: देशी रियासतों द्वारा नामित होंगे।

8. (A) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 1 यह घोषणा करता है कि इण्डिया जो कि भारत है ‘राज्यों का संघ’ (यूनियन ऑफ स्टेट) होगा। जिससे यह स्पष्ट होता है कि संघ राज्य किसी प्रकार से राज्यों के पारस्परिक समझौते का परिणाम न होने के कारण किसी भी राज्य को संघ से पृथक होने का अधिकार नहीं है।

9. (D) मौलिक अधिकार आपातकालीन स्थिति में निलंबित किये जा सकते हैं। मौलिक अधिकार नागरिकों के लिए मूलभूत अधिकार हैं। भारतीय संविधान में इस बात की व्यवस्था है कि सामान्य परिस्थितियों में नागरिकों को प्रदत्त मूल अधिकारों को छीना नहीं जा सकता। यह संविधान के मूलभूत ढाँचे का एक अंग है। मूल अधिकार के छीने जाने पर कोई भी नागरिक अनुच्छेद-226 के तहत उच्च न्यायालय तथा अनुच्छेद-32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय से उपचार पा सकता है। कुछ मूल अधिकारों को आपातकालीन स्थितियों में निलम्बित किया जा सकता है। परन्तु अनुच्छेद–20 (अपराधों की दोषसिद्धि के विषय में संरक्षण) तथा अनुच्छेद-21 (प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार) में निहित मूल अधिकारों को आपातकाल में भी निलम्बित नहीं किया जा सकता है। (44वाँ संविधान संशोधन, 1978)। 

10. (A) भारतीय संविधान समान आवास का अधिकार प्रदान नहीं करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 से 18 तक में समानता का अधिकार, अनुच्छेद 19 से 22 तक स्वतन्त्रता का अधिकार तथा अनुच्छेद 25-28 में अंत:करण की और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतन्त्रता का अधिकार प्रदान किया गया है जबकि समान आवास का अधिकार इसमें शामिल नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

14th Chief Minister of Jharkhand

On November 28, JMM leader Hemant Soren was sworn in as the 14th Chief Minister of Jharkhand. Governor Santosh Kumar Gangwar administered th...

Popular Posts