प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(15-07-2022)

प्रश्न-


1. भारत के संविधान का कौन–सा अनुच्छेद विधायी कार्यों के न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति प्रदान करता है? 
(a) अनुच्छेद 13  (b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 18  (d) अनुच्छेद 245

2. संसदीय सरकार में राज्याध्यक्ष होता है─
(a) निर्वाचित प्रतिनिधि
(b) वंशानुगत व्यक्ति
(c) मनोनीत व्यक्ति
(d) इनमें से कोई भी

3. भारतीय संघवाद बल देता है :
(a) शक्तियों के विभाजन पर
(b)  राज्यों की सुदृढ़ता पर
(c) राष्ट्रीयताओं के साथ समझौते पर
(d)  राष्ट्र की एकता पर

4. भारत की संचित निधि से `धन निर्गम' पर किसका नियन्त्रण है?
(a) नियन्त्रक तथा महालेखा परीक्षक
(b) भारत के वित्त मंत्री
(c) अधिकृत मंत्री
(d) उपरोक्त किसी का नहीं

5. सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बनाये रखने और सुरक्षित भंडार के निर्माण के लिए जिन कीमतों पर सरकार खाद्यान्न खरीदती है, वे—
(a) न्यूनतम समर्थन कीमतों के नाम से जानी जाती है
(b) वसूली कीमतों के नाम से जानी जाती है
(c) निर्गम कीमतों के नाम से जानी जाती है
(d) उच्चतम (सीिंलग) कीमतों के नाम से जानी जाती है

6. बैंक दर का तात्पर्य है उस ब्याज की दर से –
(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो कर्ज और अग्रिम पर प्रभारित करते हैं
(c) जो बंधपत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिजर्व बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करते हैं

7. समावेशी संवृद्धि के लिए आवश्यक है–
(a) अध:–संरचनात्मक सुविधाओं का विकास
(b) कृषि का पुनरुद्धार
(c)  शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सामाजिक सेवाओं की अधिकाधिक उपलब्धता
(d) उपरोक्त सभी

8. आलू में ‘ब्लैक हार्ट’ का कारक कौन है?
(a) तांबे की कमी (b) बोरॉन की कमी
(c) ऑक्सीजन की कमी (्) पोटेशियम की कमी

9. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है─
(a) कृषि (b) चयनित आधारभूत उद्योग
(c) रक्षा (d) लोहा एवं इस्पात उद्योग

10. वर्ष 1944 में गाँधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था–
(a) एन. आर. सरकार ने (b) कस्तूरी भाई लाल भाई ने
(c) जयप्रकाश नारायण ने (d) श्रीमन नारायण अग्रवाल ने



उत्तर-



1. (A) भारत के संविधान का अनुच्छेद-13 विधायी कार्यों के न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति प्रदान करता है। अनुच्छेद-13 (2) के अनुसार ‘‘राज्य ऐसी कोई विधि नहीं बनायेगा जो इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को छीनती है या न्यून करती है और इस खण्ड के उल्लंघन में बनायी गयी प्रत्येक विधि उल्लंघन की मात्रा तक शून्य होगी।’’ अनुच्छेद-13(3)क के अनुसार–विधि के अन्तर्गत भारत के राज्य क्षेत्र में विधि का बल रखने वाला कोई अध्यादेश, आदेश, उपविधि, नियम, विनियम, अधिसूचना, रूढि़ या प्रथा है। अनुच्छेद- 17 के अन्तर्गत अश्पृश्यता का अन्त, अनु.-18 के अन्तर्गत उपाधियों का अन्त तथा अनु.-245 के अन्तर्गत संसद, सम्पूर्ण देश के किसी भी हिस्से के लिये तथ राज्य विधानपालिका अपने राज्य या किसी हिस्से के लिए कानून बना सकती है।

2. (D) भारत में संसदीय शासन प्रणाली है। इसके विपरीत अध्यक्षीय प्रणाली (presidential system) में प्रायः राज्य का अध्यक्ष सरकार (कार्यपालिका) का भी अध्यक्ष होता है, कोई भी विक्लप सही नही हैं। 

3. (D) भारतीय संविधान में संघ और राज्यों के बीच शाqक्तयों का विभाजन इस प्रकार किया गया है कि संघ मजबूत रहे। इस प्रकार भारतीय संघ `राष्ट्र की एकता' पर बल देता है। ध्यातव्य है कि अमरीकी संघ का निर्माण वहाँ के राज्यों ने किया है, जबकि भारत में संघ ही राज्य का निर्माण करता है।

4. (D) संसद द्वारा निर्मित विधि के प्रावधानों के अनुसार ही, भारत की संचित निधि से धन निकाला जा सकता है। संसद को आकस्मिक क निधि को भी स्थापित करने का अधिकार है। संसद का संघ के वित्त पर पूर्ण नियंत्रण होता है। प्राक्कलन समिति तथा लोक लेखा समिति का गठन संसद द्वारा किया जाता है तथा भारत की संचित निधि पर संसद का पूर्ण अधिकार होता है। नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) अनु.-148 से अनु.-151 तक संबंधित है जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। यह लोक वित्त संरक्षक एवं लेखा परीक्षण व लेखा विभाग का मुखिया होता है।

5. (B) वसूली कीमतें वह कीमतें हैं, जिस पर सरकार कृषकों से कृषि उपज का क्रय करती है। सरकार द्वारा कृषकों से कृषि उपज की यह खरीद सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बनाए रखने और सुरक्षित भंडार निर्माण के लिए की जाती है।
गुजरात भारत का पहला राज्य है, जिसने PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) में पूर्ण रूप से नकदी रहित प्रणाली लागू किया।

6. (D) बैंक दर का अभिप्राय उस दर से है जिस पर केंद्रीय बैंक सदस्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुन:कटौती करता है अथवा स्वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है। कुछ देशों में इसे ‘कटौती दर’ भी कहा जाता है। बैंक दर में परिवर्तन करके केंद्रीय बैंक देश में साख की मात्रा को प्रभावित कर सकता है।

7. (D) 11वीं पंचवर्षीय योजना ( वर्ष 2007-2012) का मुख्य लक्ष्य `तीव्रतर और अधिक समावेशी विकास' रखा गया है। तीव्रतर आर्थिक विकास के साथ समावेशी विकास जिसमें विकास की धारा के साथ सबको जोड़ना तथा र्आिथक विकास से सभी का लाभन्वित होना सुनिंशित करना। समावेशी संवृद्धि के लिए अधोसंरचनात्मक सुविधाओं का विकास, कृषि का पुनरुद्धार तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सामाजिक सेवाओं की अधिकाधिक उपलब्धता की आवश्यकता है।

8. (C) आलू, भारत की प्रमुख सब्जी फसल है। आलू में ‘ब्लैक हार्ट’ (Black Heart) का कारक ऑक्सीजन की कमी (Caused by Suboxidation) है। ‘ब्लैक हार्ट’ से आलू अनियमित आकार का पैदा होता है। 

9. (D) कोर सेक्टर का तात्पर्य लौह, इस्पात, दूरसंचार, शक्ति, सड़क निर्माण, रेलवे आदि जैसे आधारभूत संरचना से सम्बन्धित क्षेत्रों से है। 

10. (D) श्रीमन् नारायण अग्रवाल ने 1944 ई० में गाँधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts