प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(29-07-2022)

प्रश्न-



1. भारत के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा अधिकारों और कत्र्तव्यों के बीच सही सम्बन्ध है?
(a) अधिकार कत्र्तव्यों के साथ सह-सम्बन्धित है
(b) अधिकार व्यक्तिगत है अत: समाज और कत्र्तव्यों से स्वतंत्र है
(c) नागरिक के व्यक्तित्व के विकास के लिए अधिकार, न कि कत्र्तव्य महत्वपूर्ण हैं
(d) राज्य के स्थायित्व के लिए कत्र्तव्य, न कि अधिकार महत्वपूर्ण है

2. यदि देश की रक्षा के लिए मूल कत्र्तव्यों के अनुरूप सभी पुरुष नागरिकों को सेना में अनिवार्य रूप से भर्ती कर लिया जाए, तो यह कानून-
(a) अविवेकपूर्ण होगा, चूँकि इसमें श्रेणियों का प्रावधान      नहीं है
(b) भेदभावपूर्ण होगा चूंकि उम्र का आधार रखना होगा
(c) लिंग के आधार पर भेदभावपूर्ण माना जाएगा
(d) संविधान के किसी भी प्रावधान के प्रतिकूल नहीं होगा

3. संसदीय शासन प्रणाली की सफलता के लिए आदर्श स्थिति है:
(a) एक प्रधान दल व्यवस्था का होना
(b) द्विदलीय व्यवस्था का होना
(c) एक दलीय व्यवस्था का होना
(d) बहुदलीय व्यवस्था का होना

4. हरित सकल राष्ट्रीय आय है–
(a) कृषि तथा जंगलात की आय का हिस्सा
(b) विदेशी व्यापार से प्राप्त आय का हिस्सा
(c) वह हिस्सा जिसमें काला धन नहीं है
(d) जिसमें पर्यावरण क्षरण का लेखा भी किया गया है

5. निम्नलिखित आय के साधनों की जोड़ी में से कौन सी केवल संघीय सरकार के लिये होती है?
(a) उपहार कर, जोत कर
(b) बिक्री कर, आय कर
(c) सीमा शुल्क, निगम कर
(d) सम्पत्ति कर, भू–राजस्व

6. फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है?
(a) मुद्रा अपस्फीति एवं बेरोजगारी
(b) मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी
(c) मुद्रा स्फीति एवं अदृश्य बेरोजगारी
(d) मुद्रा अपस्फीति एवं चक्रीय बेरोजगारी

7.  भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है–
(a) धन या आय का समान वितरण
(b)स्वावलम्बन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना
(c) पिछड़ी जातियों का विकास
 (d)निजी क्षेत्र की बढ़ती भूमिका

8. निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है
(a) दशहरी (b) लंगड़ा
(c)अलफांजो (d) आम्रपाली

9. निम्नलिखित में से कौन सा ``फूट लूज'' उद्योग का एक उदाहरण है?
(a) तेल शोधन (b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर (d) एल्यूमीनियम

10. वर्ष 2001-2011 के दौरान जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक रही –
(a) मध्य प्रदेश में (b) राजस्थान में
(c) बिहार में (d) उत्तर प्रदेश में




उत्तर-





1. (A) अधिकार वे सामाजिक परिस्थितियां तथा अवसर हैं जो मनुष्य के व्यक्तित्व के उच्चतम विकास के लिए आवश्यक होते हैं जबकि कत्र्तव्य का तात्पर्य उन कार्यों से होता है जिन्हें करने के लिए व्यक्ति नैतिक रूप से प्रतिबद्ध होता है। वस्तुत: अधिकार और कत्र्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब हम कहते हैं कि अमुक व्यक्ति का अमुक वस्तु पर अधिकार है तब इसका आशय यह भी होता है कि यह अन्य व्यक्तियों का कत्र्तव्य है कि उस वस्तु पर अपना अधिकार न समझकर उस पर उस वस्तु का ही अधिकार समझें। इस प्रकार अधिकार कत्र्तव्यों के साथ सह सम्बंधित है।

2. (D) यदि देश की रक्षा के लिए मूल कत्र्तव्यों के अनुरूप सभी पुरुष नागरिकों की सेना में भर्ती अनिवार्य कर दी जाये तो ऐसा कानून संविधान के किसी भी प्रावधान के प्रतिवूâल नहीं होगा क्योंकि संविधान के 42वें संविधान संशोधन के उपबंधों के अंतर्गत संसद मूल कत्र्तव्यों के प्रवर्तन के लिए विधि का निर्माण कर सकती है।

3. (B) संसदीय शासन स्थिर द्विदलीय व्यवस्था वाले देश में सुचारु रूप से चलता है जहां एक दल शासन तथा दूसरा दल `वफादार विपक्ष' का गठन करता है किन्तु यह बहुदलीय व्यवस्था तथा दायित्वहीन विपक्ष की बुराईयों से भरे देश में असफल होता है। संसदीय शासन व्यवस्था की सफलता के लिए द्विदलीय व्यवस्था आदर्श स्थिति है।

4. (D) हरित सकल राष्ट्रीय आय वह आय है जिसमें पर्यावरण क्षरण का भी लेखा किया गया है। अर्थात् राष्ट्रीय आय की गणना करते समय जब पर्यावरण के क्षति को भी राष्ट्रीय आय में सम्मिलित कर लिया जाये तो इसे हरित सकल राष्ट्रीय आय कहते हैं।

5. (C) भारत में कर एकत्रित करने का अधिकार तीन स्तरों पर बंटा हुआ है – केन्द्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर और स्थानीय स्तर पर। इन तीनों स्तरों पर करों तथा उससे एकत्रित धन का आबंटन स्पष्ट रूप से किया जाता है। केन्द्र तथा राज्यों के बीच इनका विभाजन संविधान द्वारा स्पष्ट रूप से किया गया है और इसमें समय–समय पर संशोधन हेतु वित्त आयोग की व्यवस्था की गई है। 

6. (B) फिलिप्स वक्र – यह बेरोजगारी तथा मुद्रा स्फीति के बीच विपरीत सम्बन्ध को बताता है। अर्थात् जब मुद्रास्फीति बढ़ती है तो बेरोजगारी घटती है।


7. (B) भारत में पंचवर्षीय योजनाओं का शुभारम्भ 1951 से प्रथम पंचवर्षीय योजना को लागू करने के साथ हुआ। 15 मार्च, 1950 में योजना आयोग का गठन हुआ। यह आयोग पंचवर्षीय योजनाओं की व्यापक रूपरेखा तैयार करता है। सोवियत संघ की तर्ज पर लागू की गई पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य भारत में आर्थिक स्वावलम्बन की प्राप्ति तथा विदेशी सहायता पर निर्भरता को कम करना है।

8. (C) भारत में आम की निर्यातक किस्में अल्फांसो, हापुस, केसर एवं गुलाबखास है। वेनुजुएला में आम की उत्पादकता संसार में सर्वाधिक पायी जाती है किन्तु उत्पादन की दृष्टि से विश्व का 39% आम उत्पादित कर भारत संसार में प्रथम स्थान पर है।

9. (C) सॉफ्टवेयर ``फूट लूज'' उद्योग का एक उदाहरण है। फूट लूज उद्योग ऐसे उद्योगों को कहते हैं जो परिवहन या संसाधनों से प्रभावित हुए बिना किसी भी स्थान पर स्थित हो सकता है। इस उद्योग में कच्चे माल के स्रोत से दूरी का असर नहीं होता है, अर्थात् इन्हें कच्चे माल के स्रोत के समीप लगाने की अनिवार्यता नहीं होती।

10. (C) प्रश्नानुसार दिये राज्यों में वर्ष 2001 से 2011 के दौरान सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि बिहार की 25.4% रही, जबकि राजस्थान की 21.3% व मध्य प्रदेश की 20.30% तथा उत्तर प्रदेश की 20.22% रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts