भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें ट्रेनी इंजीनियर के 80 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पद हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर के ईसीई में 44, मैकेनिकल में 20, ईईई में 4 और सीएस में 02 पद हैं। जबकि ट्रेनी इंजीनियर में ईसीई में 54, मैकेनिकल में 20, ईईई में 04 और सीएस में 02 हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2022 है। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी।
Tags:
vacancy
