प्रश्न-
1. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार 2001-2011 में देश की जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशतांश था-
(a) 21.34% (b) 17.70%
(c) 13.31% (d) 23.85%
2. वर्तमान में भारत की जनसंख्या वृद्धि निम्न में से किस दौर से गुजर रही है?
(a) स्थिर जनसंख्या
(b) सतत् वृद्धि
(c) तीव्र उच्च विकास
(d) निश्चित रूप से गिरने की प्रवृत्ति के साथ उच्च वृद्धि दर
3. भारत ने नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति को कब अपनाया ?
(a) 1990 (b) 1995
(c) 2000 (d) 2005
4. मृदाक्षरण को रोका जा सकता है –
(a) सघन वर्षा से (b) वनो के विनाश से
(म्) वनरोपण से (d) अतिचारण से
5. निम्नलिखित में से कौन एक ‘विश्व धरोहर’ है?
(a) नंदा देवी जैव मण्डल आरक्षित क्षेत्र
(b) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(d) गिर वन
6. निम्न में से कौन एक मूंगा चट्टान नहीं है?
(a) एटोल
(b) लैगून
(c) बैरियर रीफ
(d) फ्रिन्गिंग रीफ
7. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
8. भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जाता है–
(a) आन्ध्र प्रदेश तट से (b) गुजरात तट से
(c) बॉम्बे हाई से (d) तमिलनाडु तट से
9. हीरक वलय एक दृश्य है जिसे देखा जा सकता है –
(a) पूर्ण सूर्यग्रहण के आरम्भ में
(b) पूर्ण सूर्यग्रहण के अंत में
(c) केवल पूर्णता पथचिन्ह के परिधीय क्षेत्रों पर
(d) केवल पूर्णता पथचिन्ह के वेंâद्रीय क्षेत्रों पर
10. आल्प्स पर्वत किन देशों में फैले हुए हैं?
(a) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली, रोमानिया
(b) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली, ऑस्ट्रिया
(c) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली स्पेन
(d) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली, बेल्जियम
उत्तर-
1. (B) भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार 2001-2011 में देश की जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशतांश 17.7% था।
2. (D) किसी देश की जनसंख्या जनांकिकीय विकास की अनेक अवस्थाओं से होकर गुजरती है। प्रथम अवस्था में, जन्मदर व मृत्युदर दोनों उच्च बने रहते हैं, द्वितीय अवस्था में जन्मदर उच्च बनी रहती है, मृत्युदर में गिरावट होती है। तृतीय अवस्था में जन्म दर व मृत्यु दर दोनों में कमी आती है। वर्तमान में भारत की जनसंख्या वृद्धि निश्चित रूप से गिरावट का रुझान प्रकट करते हुए उच्च वृद्धि दर के दौर से गुजर रही है।
3. (C) भारत में नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति को सन् 2000 में अपनायी गयी। नई जनसंख्या नीति का दीर्घकालिक उद्देश्य सन् 2045 (संशोधित 2070) तक स्थिर जनसंख्या के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
4. (C) वृक्षारोपण, वनस्पतियों विशेष रूप से अधिक गहरी जड़ों वाली झाडि़यों को उगाकर पशुओं को चराए जाने से रोककर, नदियों पर छोटे–छोटे बाँध बनाकर, शस्यावर्तन, स्थानान्तरित कृषि को प्रतिबंधित करके, ढलान वाले क्षेत्रों में समोच्च रेखीय जुताई, पर्वतीय क्षेत्रों में सीढ़ीदार खेती, पवन की दिशा में समकोणीय जुताई आदि के द्वारा मृदा अपरदन/क्षरण को रोका जा सकता है।
5. (A) नंदादेवी जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में सम्मिलित है।
6. (B) मूंगा चट्टान तीन प्रकार के होते हैं– एटोल, बैरियर रीफ तथा फ्रिन्गिंग रीफ। लैगून झील, किसी समुद्र या महासागर के किनारे बनने वाला एक उथला जल क्षेत्र होता है।
7. (A) सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश राजस्थान से भी होकर गुजरता है जबकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर उच्च अक्षांश पर स्थित है।
8. (C) भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन बॉम्बे हाई से किया जाता है। असम में डिगबोई और सुरमा घाटी तथा गुजरात में खम्भात तथा अंकलेश्वर प्राकृतिक गैस के अन्य प्रमुख उत्पादक क्षेत्र हैं।
9. (C) हीरक वलय एक दृश्य है जो पूर्ण सूर्यग्रहण के समय सूर्य की परिधि की चारों ओर एक चमकदार रिंग की भाँति दिखाई देता है। यह दृश्य केवल पूर्णता पथचिन्ह के परिधीय क्षेत्रों पर देखा जा सकता है। हीरक वलय का कारण चन्द्रमा के समीपवर्ती भाग की विषमता है।
10. (B) आल्पस पर्वत फ्रांस, स्विटजरलैण्ड, इटली और ऑस्ट्रिया में फैला हुआ है। यह एक नवीन वलित पर्वत है। जिसकी सबसे ऊंची चोटी माउंट ब्लैंक (4807 मी.) है। इस पर्वत शृंखला का विकास टर्शियरी युग में हुआ था। विदित है कि यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट एल्ब्रूश (5663 मी. ) है।
Tags:
Question & Answer