पिंगली वेंकैया के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया



  • भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के डिज़ाइनर पिंगली वेंकैया की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 
  • उन्होंने कहा कि हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमारा देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा, जिस पर हमें बहुत गर्व है। 
  • तिरंगे से शक्ति और प्रेरणा लेते हुए, हम राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे। 
  • वहीं संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली में तिरंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पिंगली वैंकेया की याद में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है। 
  • इस कार्यक्रम में पिंगली वैंकेया का परिवार भी उपस्थित था। इन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO successfully tested a man-portable anti-tank guided missile.

DRDO has successfully tested the third-generation Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM). This missile follows a fire-and-forget gui...

Popular Posts