सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला

  • नीति आयोग ने हरिद्वार जिले को आधारभूत अवसंरचना थीम में देश के 112 आकांक्षी जिलों में प्रथम घोषित किया है। 
  • नीति आयोग की तरफ से जारी जून की रैंकिंग में देश के 112 आकांक्षी जिलों में आधारभूत अवसंरचना के क्षेत्र में हरिद्वार जिले ने पहला स्थान हासिल किया। 
  • नीति आयोग की तरफ से हर महीने आकांक्षी जिलों की स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत अवसंरचना एवं वित्तीय समावेशन एवं कौशल थीम पर रैंकिंग की जाती है। 
  • सभी सेक्टर में प्रथम आने पर पुरस्कार स्वरूप 10 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रविधान है। 
  • आकांक्षी जिला हरिद्वार को इससे पहले दो बार प्रथम पुरस्कार मिल चुका है।
  •  2019 फरवरी में कृषि एवं जल संसाधन थीम पर जिले को प्रथम पुरस्कार स्वरूप तीन करोड़ रुपये मिले थे, वहीं 2019 जुलाई में सभी सेक्टरों में प्रथम स्थान आने पर 10 करोड़ रुपये का इनाम मिला था।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO successfully tested a man-portable anti-tank guided missile.

DRDO has successfully tested the third-generation Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM). This missile follows a fire-and-forget gui...

Popular Posts