प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-09-2022)

प्रश्न-


1. राज्य विधान परिषद् का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?
(a) अनुच्छेद-170  (b) अनुच्छेद-171
(c) अनुच्छेद-172 (d) अनुच्छेद-173

2. भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है :
(a) संसद में साधारण बहुमत तथा कम से कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा।
(b) संसद में साधारण बहुमत द्वारा।
(c) संसद में दो-तिहाई बहुमत तथा कम से कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. मूल अधिकारों का निम्न में से कौन सा वर्ग ‘अस्पृश्यता की समाप्ति’ को समाविष्ट करता है-
(a) धर्म का अधिकार (b) समानता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार

4. भारत के संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(a) संसद (b) राष्ट्रपति
(c) न्यायपालिका (d) मंत्रि-परिषद्

5. निम्नलिखित में से कौन से जोड़े का मिलान ठीक नहीं है-
(a) बच्चों और अल्पवयस्क व्यक्तियों की शोषण से रक्षा- अनुच्छेद 39
(b) काम करने, शिक्षा प्राप्त करने और कुछ मामलों में सार्वजनिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार- अनुच्छेद 41
(c) 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान- अनुच्छेद 45
(d) स्मारकों और राष्ट्रीय महत्व की वस्तुओं और स्थानों की रक्षा- अनुच्छेद 48 (a)

6. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं-
1. यह एक लोकतन्त्रिक गणतन्त्र है।
2. इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है।
3. सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है।
4. यह एक एकीकृत शाqक्त का प्रावधान करती है।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों

6. निम्न में से कौन सी एक यू.एस.ए. और भारत की संघ राज्य पद्धति की समान विशेषता नहीं है?
(a) केन्द्र और राज्यों में शक्तियों का वितरण
(b) सर्वोच्च न्यायालय का अस्तित्व
(c) न्यायिक संगठन के दो समुच्चय
(d) लिखित संविधान

7. भारत का संविधान भारत को घोषित करता है-
(a) एक स्वैच्छिक संघ (b) एक परिसंघ
(c) राज्यों का एक समूह (d) एक संघ

8. निम्नलिखित में से कौन से आवश्यक रूप से किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा के परिणाम हैं?
1. राज्य विधान सभा का विघटन/निलम्बन
2. राज्य में मंत्रि-परिषद् का हटाया जाना
3. स्थानीय निकायों का विघटन
4. राज्य शासन को संघ-सरकार द्वारा अधिकार में लेना
सूचियों के नीचे दिए गये वूâट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
(a) 1, 2 और 4 (b) 1 और 2
(c) 2 और 4 (d) 1, 3 और ४4

9. लोक सभा और राज्य सभा के बीच गतिरोध की किस स्थिति/किन स्थितियों में संसद् की संयुक्त बैठक बुलाई जाती है?
1. साधारण विधि-निर्माण को पारित करने की स्थिति में
2. धन-विधेयक को पारित करने की स्थिति में
3. संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने की स्थिति में
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3

10. जब संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दष्ट (रेफर) किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?
(a) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत
(b) उपाqस्थत तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन-चौथाई बहुमत
(c) सदनों का दो-तिहाई बहुमत
(d) सदनों का पूर्ण बहुमत



उत्तर-


1. (B): संविधान के अनु. 169 में राज्यों में विधान परिषदों के उत्सादन या सृजन का उल्लेख है जबकि अनु. 171 में विधान परिषदों का गठन र्विणत है। अनु. 170 में विधान सभाओं का गठन, अनु. 172 में राज्यों के विधानमंडलों की अवधि तथा अनु. 173 में राज्य के विधानमंडलों की सदस्यता के लिए अर्हताओं का उल्लेख है।

2. (B): संघीय अवधारणा के अनुरूप भारत में नए राज्यों के गठन संबंधी समस्त अधिकार भारत की संसद को प्राप्त हैं। संविधान के भाग-1 के अनुच्छेद-3 के अनुसार संसद विधि द्वारा नए राज्य का गठन कर सकेगी, जबकि अनुच्छेद-4 के खण्ड-2 के अनुसार ऐसी विधि (जो नए राज्य के गठन से सम्बद्ध हो) अनुच्छेद-368 के अधीन संविधान संशोधन नहीं कहलाएगी। अर्थात इस तरह का कानून एक सामान्य बहुमत और साधारण विधायी प्रक्रिया के जरिए पारित किया जा सकता है।

3. (B): समानता का अधिकार अस्पृश्यता की समाप्ति को समाविष्ट करता है। मौलिक अधिकार में समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 से 18 तक में वर्णित है। अनुच्छेद 17 में ‘अस्पृश्यता की समाप्ति’ का उल्लेख है।

4. (C): भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 व 226 के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक न्यायपालिका है। न्यायपालिका संसद द्वारा पारित किसी भी ऐसे कानून को जो मूल अधिकारों का उल्लंघन करता हो, को अवैध या शून्य घोषित कर सकता है।

5. (D): राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण अनुच्छेद 49 में है जबकि अनुच्छेद 48-क में पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा उल्लिखित है। 86वें संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 45 वर्तमान में मूल अधिकारों की श्रेणी में आ गया है। किंतु प्रश्नकाल में यह नीति निदेशक सिद्धांत था।
  
6. (B): भारतीय संविधान में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण निम्नलिखित हैं –
यह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है।
इसमें संसदात्मक ग्रुप की सरकार है।
सर्वोच्च सत्ता देश की जनता में निहित है।

7. (C): संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की संघ राज्य पद्धति की समान विशेषताएं हैं- दोनों देशों में संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण है (अमेरिका में संघ की शक्तियों का उल्लेख कर दिया गया है तथा अवशिष्ट शक्तियाँ राज्यों के पास है जबकि भारत में शक्तियों के वितरण में तीन सूचियां हैं- संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची और अवशिष्ट शक्तियां संघ के पास है। दोनों देशों में सर्वोच्च न्यायालय है तथा दोनों देशों में लिखित संविधान है, परन्तु भारत में इकहरी न्यायिक संगठन है जबकि अमेरिका में इकहरी न्यायिक संगठन नहीं है। अत: उत्तर (C) सही है।

8. (C): भारत के संविधान के अनुच्छेद 1 में संघ का नाम और उसके राज्य क्षेत्र से संबंधित उपबंध है इसके अनुसार-
(1) भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा। (यूनियन ऑफ स्टेटस)
(2) राज्य और उनके राज्य क्षेत्र वे होंगे जो पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट है।
(3) भारत के राज्य क्षेत्र में
(क) राज्यों के राज्य क्षेत्र
(ख) पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट संघ राज्य क्षेत्र और
(ग) ऐसे अन्य राज्य क्षेत्र जो अर्जित किए जाएँ समाविष्ट होगें।

8. (A): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 द्वारा राज्यों में सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने का उपबंध है। राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य कार्यपालिका बर्खास्त हो जाती है तथा राज्य विधायिका या तो निलंबित हो जाती है अथवा विघटित हो जाती है। राष्ट्रपति, राज्यपाल के माध्यम से राज्य का प्रशासन चलाता है तथा संसद राज्य के लिए कानून बनाती है। उल्लेखनीय है कि राज्य विधान सभा राष्ट्रपति शासन लगने के पश्चात तब तक विघटित नहीं होती जब तक संसद का अनुमोदन प्राप्त नहीं हो जाता है। 

9. (A): धन विधेयक से भिन्न कोई विधेयक तभी विधि बन सकता है जब दोनों सदन संशोधनों सहित या बिना संशोधन के उस पर सहमत हो जाते हैं। धन विधेयक के संबंध में यह प्रश्न नहीं उठता है क्योंकि लोकसभा को उसे पारित करने की अंतिम शक्ति है। यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अनुच्छेद 108 द्वारा विहित संयुक्त बैठक की प्रक्रिया सामान्य विधायन तक ही सीमित है। संविधान संशोधन के सन्दर्भ में यह लागू नहीं होती क्योंकि वह अनुच्छेद 368 (2) द्वारा शासित होता है। उसे प्रत्येक सदन द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित किया जाना चाहिए।

10. (A): संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में किसी विधेयक को उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के साधारण बहुमत से पारित किया जाना होता है। अनु० 108 के तहत राष्ट्रपति संयुक्त बैठक आहूत करता है और अनु० 118 के तहत लोकसभा अध्यक्ष इसकी अध्यक्षता करता है। इसकी गणपूर्ति दोनों सदनों की सदस्यों का दसवाँ भाग होता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)  Purchase Book Online Click Here

Popular Posts